We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

बलिया

बलिया का गौरव: संघर्षों से भरी आकाश की कहानी बनी युवाओं के लिए प्रेरणा

बलिया का गौरव: संघर्षों से भरी आकाश की कहानी बनी युवाओं के लिए प्रेरणा
बलिया के आकाश वर्मा का एसएससी जेई परीक्षा के माध्यम से मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (MES) में अभियंता पद पर चयन। प्रयागराज में महापौर द्वारा सम्मानित, उनकी संघर्षपूर्ण कहानी बनी प्रेरणा।

बलिया: उत्तर प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी जेई परीक्षा में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (MES) में अभियंता (सिविल) पद पर चयनित होकर आकाश वर्मा ने अपने परिवार और पूरे बलिया जिले का नाम रोशन किया है। बसारीकापुर, रामपुर टीटीही के मूल निवासी राजकुमार वर्मा और प्रभावती देवी के पुत्र आकाश वर्मा को प्रयागराज में आयोजित ‘प्रतिभा प्रणाम समारोह 2025’ में महापौर गणेश केसरवानी द्वारा उनके माता-पिता सहित सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान विधायक इंजी. हर्षवर्धन वाजपेयी ने विशेष रूप से आकाश की माता प्रभावती देवी के संघर्षों की सराहना करते हुए उन्हें “मां की ममता, त्याग और शक्ति का सजीव उदाहरण” बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रेरक माता-पिता ही समाज में असली परिवर्तन के सूत्रधार होते हैं।

आकाश का पारिवारिक जीवन सादगी और मेहनत से भरा रहा है। उनके पिता राजकुमार वर्मा ने सीमित संसाधनों के बावजूद बच्चों की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, इस सिद्धांत के साथ कि “कम खाओ, पर बच्चों को पढ़ाओ; क्योंकि ज्ञान ही अमूल्य धन है।” आकाश के दादा कपिल वर्मा का मार्गदर्शन भी उनके जीवन की दिशा तय करने में निर्णायक सिद्ध हुआ। उनके छोटे भाई विकास वर्मा राज्य स्तर के कबड्डी खिलाड़ी हैं, जबकि बहन मुस्कान वर्मा जीएनएम की छात्रा हैं।

आकाश वर्मा की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय, रामपुर टीटीही से हुई। उन्होंने प्रेरणा हायर सेकेंडरी स्कूल, राजपुर हल्दी से हाईस्कूल उत्तीर्ण किया। इसके पश्चात टाउन पॉलीटेक्निक बलिया से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा तथा एलडीसी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, प्रयागराज से बीटेक की उपाधि प्राप्त की। इस शैक्षिक यात्रा के दौरान उन्हें आर्थिक कठिनाइयों, असफलताओं और मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा, परंतु उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहे।

महापौर गणेश केसरवानी ने अपने संबोधन में कहा, “आकाश वर्मा की सफलता यह प्रमाणित करती है कि मेहनत, धैर्य और मातृस्नेह के सम्मिलित प्रयासों से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। बलिया की माटी से निकली यह प्रतिभा हम सभी के लिए प्रेरणा है।” समारोह में रवि शंकर वर्मा, नवीन वर्मा, प्रवीण वर्मा, महंत राधेश्याम सिंह, अरहम, अमन, लोकेश, जितु और अभिषेक सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने आकाश को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया। आकाश की यह उपलब्धि बलिया के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बनी है।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…