बहराइच: मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिले में इंटरनेट सेवा बुधवार को भी बंद रहेगी. 26 आरोपियों को अब तक जेल भेजा गया है. हिंसा के दौरान 50 से ज्यादा घरों में तोड़‌फोड़ हुई है. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए फोर्स तैनात किया गया है. जनपद बहराइच में हुए बवाल के बाद महसी और आसपास के इलाकों में तनावपूर्ण हालात हैं. उपद्रवियों से निबटने के लिए पीएसी, आरएएफ के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. बीती रात को एक धार्मिक स्थल, कुछ दुकानों और घरों को निशाना बनाया गया, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के चलते उपद्रवियों के मंसूबों पर पानी फिर गया. पूरे जिले में इंटरनेट सेवा निलंबित है. पुलिस के अधिकारी लगातर क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं.

पुलिस की लापरवाही के चलते हत्या होने का आरोप: पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से ये हत्या की घटना हुई है, हमें दोषियों का एनकाउंटर चाहिए. मृतक रामगोपाल मिश्रा की मां ने रोते हुए कहा कि मेरा बेटा तो चला गया, अब हम क्या करेंगे. हमें बस न्याय मिलना चाहिए. जैसे बेटे को मारा गया है, वैसी उनको (हत्यारों) सजा मिले. रामगोपाल के भाई ने कहा कि हम पुलिस की कार्यवाही से खुश नहीं हैं. भाई ने बताया कि रामगोपाल की महज छह महीने पूर्व ही शादी हुई थी. पति की मौत से पत्नी रोली का हाल रो-रोकर बेहाल है. पत्नी ने सरकार से मांग की है कि आरोपित का एनकाउंटर होना चाहिए.

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इंटरनेट सेवा अभी बहाल नहीं की गई है. सुरक्षा की दृष्टि से छह कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ तथा स्थानीय पुलिस जवान और अधिकारी मुस्तैद हैं. आईपीएस रैंक के चार अधिकारी भी तैनात किए गए हैं. प्रभावित क्षेत्रों में पैनी नजर रखी जा रही है.

बहराइच के पीड़ित परिजनों से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में मारे गए युवक के परिजनों से मंगलवार को लखनऊ में मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. रामगोपाल मिश्रा के पिता कैलाश नाथ और उनकी मां सीएम से मुलाकात के दौरान रो दिए. उन्होंने हाथ जोड़कर कहा- मेरा सब बर्बाद हो गया. इस सीएम योगी ने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही बहराइच में दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे.


Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.