बहराइच

यूपी सड़क हादसा: बहराइच-बलरामपुर हाईवे पर पिकअप ने तीन को रौंदा, मौके पर मौत

सड़क हादसा

Last Updated on September 23, 2025 10:41 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच-बलरामपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं और साइकिल सवार एक किसान को रौंद दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए तीनों लोगों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश कर रही है।

दर्दनाक हादसा और मृतकों की पहचान

यह घटना सुबह के समय बहराइच-बलरामपुर हाईवे पर सुहापारा चौराहे के पास हुई। मृतकों की पहचान दरगाह क्षेत्र के सुहापारा निवासी राजेश द्विवेदी (40), और गौरा अशोका गांव निवासी कांति देवी (39) और सुनीता (37) के रूप में हुई है। राजेश द्विवेदी सुबह साइकिल से अपने खेत देखने जा रहे थे, जबकि कांति देवी और सुनीता सुबह टहलने निकली थीं और सड़क किनारे खड़ी होकर बात कर रही थीं।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बलरामपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े तीनों लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी और उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी

मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। दरगाह थाने के प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया है। हालांकि, चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur - UP News
बहराइच आसपास

बहराइच में तेंदुए ने किसान पर हमला कर मार डाला

बहराइच: तेंदुए ने रविवार को ककरहा रेंज के के जंगल से सटे धर्मपुर बेझा गांव निवासी एक किसान की जान
बहराइच में तनाव बरकरार, अब तक 26 गए जेल
आसपास बहराइच

आज भी बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं, अब तक 26 गए जेल

बहराइच: मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिले में इंटरनेट
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…