आजमगढ़ में किराए के कमरे में रहने वाली छात्राओं का एक युवक नहाते समय वीडियो बनाता था। एक 10वीं की छात्रा ने उसे रंगे हाथ पकड़ा, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके मोबाइल और लैपटॉप से 40 से अधिक आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं।
आजमगढ़: शहर के हीरापट्टी इलाके में एक किराए के लॉज में रहने वाली छात्राओं का नहाते समय वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक 10वीं की छात्रा ने आरोपी युवक को रंगे हाथ पकड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल और लैपटॉप को जब्त कर लिया है, जिसमें 40 से अधिक छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं।
यह घटना शहर की पॉश कॉलोनी हीरापट्टी के एक लॉज की है, जहां पैरामेडिकल, पॉलिटेक्निक और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली छात्राएं रहती हैं। इसी लॉज के आगे के हिस्से में आरोपी युवक हिमांशु राय अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था।
रोशनदान से बना रहा था वीडियो, छात्रा ने किया खुलासा
पीड़ित छात्रा ने बताया कि रविवार, 24 अगस्त को वह शाम के समय बाथरूम में नहाने गई थी। तभी उसकी नजर रोशनदान पर पड़ी, जहां कोई मोबाइल से उसका वीडियो बना रहा था। छात्रा ने तुरंत कपड़े पहने और जोर से चिल्लाई। उसकी आवाज सुनकर लॉज में रहने वाली अन्य छात्राएं दौड़कर आईं और आरोपी हिमांशु राय को मौके पर ही पकड़ लिया। छात्राओं ने उससे उसका मोबाइल छीन लिया।
धमकी दी: ‘शिकायत की तो वीडियो वायरल कर दूंगा’
छात्राओं ने जब आरोपी का विरोध किया, तो उसने उन्हें गाली-गलौज दी और धमकाया कि अगर वे शिकायत करेंगी तो वह उनके वीडियो वायरल कर देगा। आरोपी ने दावा किया कि उसके पास उन सभी के वीडियो हैं। शोर सुनकर आरोपी के माता-पिता भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी छात्राओं को डराया-धमकाया। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
एक साल से बना रहा था वीडियो, पुलिस पूछताछ में किया खुलासा
पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हिमांशु राय को हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह पिछले करीब एक साल से यानी 2024 से लड़कियों के वीडियो बना रहा था। पुलिस ने जब उसका मोबाइल और लैपटॉप चेक किया, तो उसमें 40 से अधिक छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो मिले। कई ऐसी छात्राओं के वीडियो भी मिले हैं जो काफी समय पहले लॉज छोड़कर जा चुकी हैं।
शहर कोतवाली के कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि पीड़िता के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी हिमांशु राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और मोबाइल व लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा गया है।