सपा नेता आजम खान की 23 महीने बाद रिहाई आखिरी वक्त पर अटक गई है। जानिए, रामपुर कोर्ट में चल रहे एक केस में जुर्माना न भरने के कारण कैसे उनकी रिहाई टल गई और अब कब होगी।
सीतापुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की जेल से रिहाई अंतिम समय पर टल गई है। 23 महीने से सीतापुर जेल में बंद आजम खान की रिहाई मंगलवार सुबह 9 बजे होनी थी, लेकिन कागजी कार्रवाई में एक नया पेंच सामने आ गया। इसके चलते उन्हें जेल से बाहर आने के लिए और इंतजार करना होगा।
रिहाई में आया नया पेंच
आजम खान के बड़े बेटे अदीब अपने 150 समर्थकों के साथ सुबह 7 बजे ही उन्हें लेने के लिए सीतापुर जेल के बाहर पहुंच गए थे। हालांकि, रिहाई की कागजी कार्रवाई के दौरान पता चला कि रामपुर में चल रहे एक पुराने केस में आजम खान ने कोर्ट द्वारा लगाया गया जुर्माना नहीं भरा था। इसी कारण उनकी रिहाई को फिलहाल रोक दिया गया।
Read ……..दर्दनाक: अलीगढ़ में जीटी रोड पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा, 4 लोग जिंदा जले
जुर्माना बना रिहाई में रोड़ा
सूत्रों के अनुसार, आजम खान पर एक केस में दो अलग-अलग धाराओं में 3,000 और 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था, जिसे उन्होंने जमा नहीं किया था। सुबह 10 बजे रामपुर कोर्ट के खुलने के बाद यह जुर्माना भरा जाएगा। इसके बाद रामपुर कोर्ट से फैक्स के जरिए सीतापुर जेल को सूचना भेजी जाएगी। माना जा रहा है कि यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच आजम खान की रिहाई हो सकती है।
समर्थकों का चालान और पुलिस की सख्ती
आजम खान की रिहाई की खबर मिलते ही उनके समर्थक सुबह से ही सीतापुर जेल के बाहर जुटने लगे थे। उनके बेटे अदीब भी सुबह 7 बजे ही पहुंच गए थे। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने उन्हें जेल के बाहर से हटा दिया। इस दौरान, सीतापुर पुलिस ने नो-पार्किंग जोन में खड़ी आजम खान को लेने आई 15 गाड़ियों का चालान भी किया। पुलिस ने समर्थकों को वहां से हटने के लिए सख्त हिदायत दी थी।