एमएमएमयूटी में अर्थव्य’25 के दूसरे दिन आयोजित हुईं प्रतियोगिताएं
Gorakhpur: अर्थव्य’25 के दूसरे दिन बैक टू पवेलियन, डॉलर डिस्कशन और मेगाबक्स जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में 650 से अधिक छात्रों ने भाग लेकर अपने प्रबंधन, संवाद और वित्तीय विश्लेषण कौशल का प्रदर्शन किया।
बैक टू पवेलियन: आईपीएल की तर्ज पर रणनीतिक प्रतियोगिता
दिन की शुरुआत बैक टू पवेलियन प्रतियोगिता से हुई, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर आधारित थी। इसमें प्रतिभागियों को खिलाड़ियों की नीलामी के माध्यम से अपनी टीमें बनानी पड़ी। इस प्रतियोगिता ने छात्रों की रणनीतिक सोच और प्रबंधन कौशल का मूल्यांकन किया।
डॉलर डिस्कशन: वित्तीय विश्लेषण और संवाद कौशल
इसके समानांतर डॉलर डिस्कशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागियों को बजट प्रस्तुत कर वाद-विवाद करने का अवसर मिला। इसका उद्देश्य छात्रों के संवाद कौशल और प्रस्तुति क्षमताओं को निखारना था, साथ ही उनकी वित्तीय विश्लेषण और तार्किक तर्क-वितर्क की दक्षताओं का परीक्षण किया गया।
मेगाबक्स: ऑनलाइन ट्रेडिंग प्रतियोगिता
मेगाबक्स ऑनलाइन ट्रेडिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने वर्चुअल शेयर बाजार में ट्रेडिंग करके अपने निवेश प्रबंधन कौशल का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता छात्रों को वास्तविक बाजार की स्थितियों में निर्णय लेने का अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई थी।
शिक्षकों और छात्रों की सक्रिय भागीदारी
इस दिन के आयोजन में शिक्षकों में इंजी. बिजेंद्र कुमार पुष्कर, डॉ. भारती शुक्ला, डॉ. उग्रसेन, डॉ. सोनिया भट्ट और डॉ. अंजलि सिंह जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। छात्रों में गरिमा शर्मा, दिलीप कुमार, सोनू यादव, अमन पटेल, अनुज गुप्ता, श्रद्धा, राहुल गुप्ता, मुस्कान और विपिन यादव ने कार्यक्रमों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
छात्रों के लिए एक शानदार मंच
अर्थव्य’25 के दूसरे दिन का आयोजन छात्रों के लिए एक शानदार मंच साबित हुआ, जहां उन्होंने अपने प्रबंधन, संवाद और वित्तीय कौशल का प्रदर्शन किया। यह आयोजन न केवल प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार करने में भी मदद करता है।