Gorakhpur: गोरखपुर में अपना घर का सपना देखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप और स्पोर्ट्स सिटी योजना में प्लॉट के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. अब इच्छुक लोग 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप योजना लगभग 200 एकड़ में विकसित की जा रही है और इसका विकास कार्य शुरू हो चुका है. यहां लगभग 1600 आवासीय प्लॉट उपलब्ध हैं. एमआइजी श्रेणी तक के प्लॉट के लिए ई-लॉटरी होगी, जबकि एचआइजी और सुपर एचआइजी श्रेणी के प्लॉट ई-नीलामी के जरिए आवंटित किए जाएंगे.
जीडीए के उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन ने बताया कि लोगों की मांग को देखते हुए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है. जो लोग आवेदन करने से छूट गए हैं, वे अब आवेदन कर सकते हैं. प्लॉट के लिए लॉटरी फरवरी में निकाली जाएगी.