We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

टेक

Apple का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट: iPhone 17 के साथ एक और सरप्राइज, बदल जाएंगे ये 2 प्रोडक्ट्स

Apple का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट: iPhone 17 के साथ एक और सरप्राइज, बदल जाएंगे ये 2 प्रोडक्ट्स
जानें Apple के 'Awe Dropping' इवेंट के बारे में सब कुछ! iPhone 17 सीरीज, AirPods Pro 3 और Apple Watch Ultra में क्या होगा खास? पहली बार 24MP फ्रंट कैमरा और लाइव ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स के साथ आ रहे हैं नए गैजेट्स। इवेंट को लाइव कैसे देखें, इस रिपोर्ट में जानें।

Apple का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट: साल के सबसे बड़े टेक इवेंट में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। टेक दिग्गज Apple आज रात भारतीय समयानुसार 10:30 बजे अपना बहुप्रतीक्षित ‘Awe Dropping’ इवेंट आयोजित करने जा रही है। इस इवेंट पर पूरी दुनिया के टेक प्रेमियों की नजरें टिकी हैं। इस बार, कंपनी अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देने वाली है, क्योंकि iPhone 17 सीरीज में पहली बार 24MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, एक और चौंकाने वाली खबर है कि कंपनी प्लस मॉडल की जगह एक अल्ट्रा-स्लिम ‘एयर’ मॉडल लॉन्च करने वाली है, जो डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में गेम चेंजर साबित हो सकता है।

iPhone 17 सीरीज: 24MP का फ्रंट कैमरा और नया ‘एयर’ मॉडल

इस इवेंट का सबसे बड़ा आकर्षण iPhone 17 सीरीज है, जिसमें चार नए मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद है। इनमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। खास बात यह है कि प्रो मॉडल्स को पूरी तरह से नए डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। सबसे बड़ा बदलाव फ्रंट कैमरे में देखने को मिलेगा, जो पहली बार 24MP का हो सकता है। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन खबर है जो सेल्फी और वीडियो कॉल को ज्यादा तरजीह देते हैं। इसके अलावा, कंपनी ने इस बार प्लस मॉडल को हटाकर उसकी जगह एक अल्ट्रा-स्लिम ‘एयर’ मॉडल पेश करने का फैसला किया है, जो अपनी पतली बनावट से यूजर्स को चौंका सकता है।

AirPods Pro 3 और Apple Watch Ultra 3: बदल रहा है डिजाइन और फीचर

Apple सिर्फ iPhone तक ही सीमित नहीं है। इस इवेंट में AirPods Pro 3 और Apple Watch Ultra 3 भी लॉन्च होने की उम्मीद है। AirPods Pro 3 को नए, छोटे चार्जिंग केस और बदले हुए ईयरबड्स डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें सबसे खास फीचर लाइव ट्रांसलेशन का होगा, जिससे भाषाओं की बाधा खत्म हो जाएगी। वहीं, दो साल बाद Apple Watch Ultra 3 को भी बड़ा अपग्रेड मिलेगा, जिसमें बड़ा डिस्प्ले, सैटेलाइट मैसेजिंग और S11 प्रोसेसर जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हो सकते हैं। किफायती Apple Watch SE को भी अपग्रेडेड डिस्प्ले और तेज प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा है।

ऐसे देखें इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग

अगर आप घर बैठे इस बड़े इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो यह बहुत आसान है। Apple का ‘Awe Dropping’ इवेंट 9 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा। आप इसे Apple TV, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं। यह इवेंट पूरी तरह से ऑनलाइन होगा, जिससे दुनिया भर के दर्शक एक साथ इसके गवाह बन सकेंगे और नए प्रोडक्ट्स की पहली झलक देख पाएंगे।

हमें फॉलो करें

Research Desk

Research Desk

About Author

Go Gorakhpur की रिसर्च टीम गोरखपुर अंचल के इतिहास, भूगोल, साहित्य, कला-संस्कृति, समाज पर केंद्रित आलेख ढेर सारे दस्तावेजों के अध्ययन के आधार पर तैयार करती है. तथ्यों के संकलन के क्रम में हम शहर के जानकार लोगों से बातचीत भी करते हैं. ऐसे आलेखों के पीछे पूरी टीम का सहयोग होता है, लिहाजा साझा श्रेय 'रिसर्च डेस्क' के नाम है.

पिछले दिनों की पोस्ट...

टेक

अगर आपने गूगल से डोमेन खरीदा है तो इसे ज़रूर पढ़ें

Tech Desk Important changes to your Google Domains account: अगर आपने गूगल से डोमेन खरीदा है तो आपके लिए यह
टेक

ऑनलाइन पेमेंट में बड़ा अपडेट लेकर आ रहा वॉट्सऐप पेमेंट, जानिए क्या है फीचर

TECH NEWS: वॉट्सऐप से भुगतान के लिए अब उसके अपने पेमेंट के अलावा बाकी अन्य यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…