Gorakhpur: बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त 418 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा 25 नवंबर को जारी विज्ञप्ति में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर निर्धारित की गई थी. हालांकि, आवेदकों की ओर से अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की गई थी. इस मांग पर विचार करते हुए और उच्च अधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद, आवेदन की अंतिम तिथि को 10 दिन बढ़ाकर 26 दिसंबर कर दिया गया है.
जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव कुमार मिश्र ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि तिथि बढ़ाने का निर्णय अधिक से अधिक योग्य उम्मीदवारों को आवेदन का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है.
इस भर्ती के माध्यम से चयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनाती दी जाएगी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण होती है. उन्हें केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में भी महत्वपूर्ण योगदान देना होता है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
सर्दी की गुनगुनी धूप के बीच झील की लहरों पर लीजिए पिकनिक का मजा
गोरखपुर में जीडीए से प्लॉट खरीदने का यह मौका जाने न दें
आईएमए चुनाव: आखिरी दिन 30 से ज्यादा हुए नामांकन, तीन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय
संभल में अब मिला राधा-कृष्ण का वर्षों से बंद पड़ा मंदिर
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply