We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

पूर्वांचल

अमेठी: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार-ट्रक की टक्कर, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत

सड़क हादसा
अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसे में दो कारोबारी दोस्तों और ड्राइवर समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानें कैसे हुआ यह हादसा और कौन थे मृतक।

अमेठी: अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार तड़के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के 60.1 किमी पॉइंट पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार एक खड़े ट्रक से जा टकराई। मृतकों में दो कारोबारी दोस्त और उनका ड्राइवर शामिल हैं, जो आजमगढ़ से काम खत्म कर लखनऊ लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब कार चालक कैंटीन पर खाना खाने के लिए गाड़ी मोड़ रहा था। तभी दूसरी ओर से आ रहे हरियाणा नंबर के ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह पिचककर आधी हो गई और उसमें सवार तीनों लोग अंदर फंस गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्रेन बुलाकर पहले कार को ट्रक के नीचे से निकाला गया, फिर गाड़ी का गेट तोड़कर लगभग दो घंटे बाद शवों को बाहर निकाला जा सका।

मृतकों की पहचान कानपुर के बर्रा निवासी अर्पित विश्वकर्मा (32), विनय दुबे (32) और लखनऊ के पराग डेयरी निवासी विमल पांडेय (40) के रूप में हुई है। विनय दुबे और विमल पांडेय कारोबारी दोस्त थे और विनय की अपनी एक ठेका कंपनी थी। वे अलग-अलग शहरों में प्रदर्शनियों के लिए कैनोपी और साइड वॉल बनाने का काम करते थे। ये तीनों मंगलवार को आजमगढ़ में एक प्रदर्शनी स्थल देखने गए थे और वहां से देर रात लखनऊ लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। अर्पित विश्वकर्मा ड्राइवर थे।

विनय दुबे के निधन की खबर सुनकर उनके परिवार में मातम छा गया है। उनके पिता रामकिशोर दुबे, मां शकुंतला दुबे, पत्नी आकांक्षा और 8 वर्षीय बेटे सूर्यांश का रो-रोकर बुरा हाल है। विनय गायत्री मंदिर संस्थान के उपाध्यक्ष भी थे। विमल पांडेय के बेटे हर्षित (20) भी अपने पिता का शव लेने के लिए अमेठी पहुंचे। हादसे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी शोक जताया है। थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि तीनों मृतकों की पहचान उनके आधार कार्ड से हुई है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

घटना का सारांश

मृतकों के नामउम्रशहरपेशे/जानकारी
विनय दुबे32 सालकानपुरकारोबारी, ठेका कंपनी चलाते थे, गायत्री मंदिर संस्थान के उपाध्यक्ष
विमल पांडेय40 साललखनऊकारोबारी, विनय दुबे के बिजनेस पार्टनर
अर्पित विश्वकर्मा32 सालकानपुरड्राइवर

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…