साइबर अपराध

पार्सल पर लेबल बदलकर एप्पल के चार महंगे लैपटॉप कौड़ियों में ले लिए, डिलीवरी बॉय को ऐसे ठग लिया

पार्सल पर लेबल बदलकर एप्पल के चार महंगे लैपटॉप कौड़ियों में ले लिए, डिलीवरी बॉय को ऐसे ठग लिया

Last Updated on September 29, 2025 6:40 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो

गोरखपुर: ऑनलाइन ठगी का एक नया और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जालसाजों ने शातिराना अंदाज में अमेज़न के डिलीवरी बॉय को बातों में उलझाया और 5.87 लाख रुपये मूल्य के चार महंगे एप्पल लैपटॉप लेकर चंपत हो गए। जालसाजों ने महंगे पार्सल का लेबल बदलकर उस पर मात्र 4,600 रुपये का टैग लगा दिया और मौके पर सस्ते पार्सल का भुगतान कर दिया। इतना ही नहीं, रात में असली (महंगे) ऑर्डर को भी रद्द कराकर पूरी रकम अपने खाते में वापस करा ली। धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब कंपनी के गोदाम में पैकेट खुला। अब कंपनी डिलीवरी बॉय पर रकम वसूलने का दबाव बना रही है। पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

डिलीवरी के दौरान जालसाजों ने दिया झांसा

पीपीगंज के पलियां निवासी सोमनाथ, जो कि अमेज़न में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करते हैं, ने पुलिस को आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त 2025 को वह नकहा नंबर-2, भगवानपुर स्थित अमेज़न कार्यालय से पार्सल वितरण के लिए निकले थे। उनके पास ग्राहक जीवन मौर्या के नाम से तीन पार्सल थे, जिन्हें फातिमा अस्पताल के पास इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा में डिलीवर करना था।

लेबल बदलकर की लाखों की ठगी

सोमनाथ के अनुसार, मौके पर एक व्यक्ति ने खुद को जीवन मौर्या बताकर पार्सल लेने की बात कही, जिसके साथ ई-रिक्शा पर दो अन्य लोग भी बैठे थे। डिलीवरी नियमों के तहत सोमनाथ ने ग्राहक से ओटीपी मांगा। इसी बीच, जालसाजों ने मौका पाकर सोमनाथ को करीब 10 मिनट तक बातों में उलझाए रखा और इसी दौरान पार्सल का लेबल बदल दिया। जालसाजों ने 5.87 लाख रुपये के महंगे पार्सल (जिसमें चार एप्पल लैपटॉप थे) का लेबल निकालकर उसे मात्र 4,600 रुपये के सस्ते पार्सल पर चिपका दिया। इसके बाद, सस्ते पैकेट का लेबल लगे महंगे लैपटॉप के पार्सल को सस्ते पैकेट दिखाकर हासिल कर लिया। जालसाजों ने मौके पर 4,600 रुपये का भुगतान किया और महंगे लैपटॉप लेकर फरार हो गए।

ऑर्डर रद्द कर खाते में वापस कराई रकम

ठगी की यह कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। जालसाजों ने रात के समय 5.87 लाख रुपये वाले असली ऑर्डर को रद्द कर दिया और पूरी रकम भी अपने खाते में वापस करा ली। अगले दिन, जब कंपनी के गोदाम में पार्सल खोला गया, तो उसमें सस्ता सामान निकला और इस तरह धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ।

कंपनी ने डिलीवरी बॉय पर बनाया दबाव, पुलिस कर रही जांच

धोखाधड़ी का पता चलते ही, कंपनी ने डिलीवरी बॉय सोमनाथ पर 5.87 लाख रुपये की रकम की वसूली का दबाव बनाना शुरू कर दिया, जिससे वह काफी परेशान हो गए। इसके बाद उन्होंने न्याय के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले की जांच का जिम्मा सीओ गोरखनाथ को सौंपा गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।


हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Cyber crime
गो समाज साइबर अपराध

फेसबुक पर ‘कोटक इन्वेस्टमेन्ट क्लब’ के फेर में पड़कर 27 लाख रुपये गंवाए

Gorakhpur: एयरफोर्स में कार्यरत एक कर्मचारी की पत्नी से 27.45 लाख रुपये की जालसाजी हो गई. वह सोशल मीडिया के
Cyber crime
समाज साइबर अपराध

साइबर ठगों ने पान मसाला फर्म के मैनेजर से उड़ाए 2.7 करोड़ रुपए

Gorakhpur: शुद्ध प्लस पान मसाला फर्म के मालिक अमर तुलस्यान के नाम पर साइबर ठगों ने 2.7 करोड़ रुपये की
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…