वारदात

Amarmani tripathi: अपहरण का 22 साल पुराना केस एमपी-एमएलए कोर्ट में लंबित

बाइस साल पुराना एक केस अमरमणि त्रिपाठी के लिए एक नई मुश्किल खड़ी कर सकता है. यह मामला अपहरण का है. बस्ती की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अमरमणि के हाजिर न होने पर नाराजगी जतायी है. कोर्ट ने पूछा है कि अमरमणि को आखिर कौनसी बीमारी है? वह कोर्ट में क्यों नहीं हाजिर हो सकते? इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 28 अगस्त यानी सोमवार है.

Amarmani in kidnapping caseबाइस साल पुराना एक केस अमरमणि त्रिपाठी के लिए एक नई मुश्किल खड़ी कर सकता है. यह मामला अपहरण का है. बस्ती की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court Basti) ने अमरमणि के हाजिर न होने पर नाराजगी जतायी है. कोर्ट ने पूछा है कि अमरमणि को आखिर कौनसी बीमारी है? वह कोर्ट में क्यों नहीं हाजिर हो सकते? इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 28 अगस्त यानी सोमवार है. 
बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांधीनगर इलाके के रहने वाले धर्मराज गुप्ता के बेटे का (Kidnapping of Dharamraj Gupta’s son) वर्ष 2001 में अपहरण हो गया था. बस्ती पुलिस ने जब अपहृत की तलाश शुरू की तो उसकी कड़ियां बाहुबली नेता अमरमणि तक जा पहुंचीं. पुलिस ने तत्कालीन विधायक अमरमणि त्रिपाठी के लखनऊ स्थित आवास से अपहृत को बरामद किया था. अपहरण के इस मामले में अमरमणि त्रिपाठी सहित कुल नौ लोग आरोपित हैं. इन आरोपितों में पूर्व विधायक, नैनीश शर्मा व शिवम उर्फ रामयज्ञ कोर्ट से गैरहाजिर चल रहे हैं. इसकी वजह से मुकदमे की कार्यवाही लंबित है.
इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने बीते 14 अगस्त को सुनवाई करते हुए आदेश दिया था कि मेडिकल बोर्ड बनाकर अमरमणि की स्वास्थ्य जांच कराएं और रिपोर्ट पेश की जाए. कोर्ट के उस आदेश की प्रति बस्ती के कोतवाल विनय पाठक (Basti’s Kotwal Vinay Pathak) ने सीएमओ गोरखपुर (CMO Gorakhpur) को प्राप्त करा दी थी. कोर्ट ने 24 अगस्त को गैरहाजिर चल रहे दूसरे आरोपित नैनीश शर्मा के विरुद्ध कुर्की का आदेश जारी किया है.
पूर्व विधायक वर्तमान में बीआरडी मेडिकल कालेज, गोरखपुर (BRD Medical College Gorakhpur) में भर्ती होकर डॉ. तपस कुमार आइच (Dr. Tapas Kumar Aich) की निगरानी में मानसिक रोग का उपचार करा रहे हैं. सीएमओ गोरखपुर आशुतोष कुमार दूबे (CMO Gorakhpur Ashutosh Kumar Dubey) ने मीडिया को बताया कि उन्हें कोर्ट का आदेश मिला है. जल्दी ही मेडिकल बोर्ड का गठन करके पूर्व विधायक के स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट एमपी-एमएलए कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.

#Amarmani #LegalTroubles  #NonAppearance #CourtProceedings #LegalQuestions #MPMLACourt #Basti  #NextHearing #LegalMatters #JusticeInProgress #August28Hearing

If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.
गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन