Gorakhpur: लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित अटल युवा कुंभ महोत्सव में लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई स्कूल चिनहट की सातवीं कक्षा की छात्रा अलंकृता सरकार ने भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. यह महोत्सव पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया. अलंकृता, गोरखपुर शहर के मूल निवासी विवेक सिंह सरकार की सुपुत्री हैं, और उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल की प्राचार्या और शिक्षिकाओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.