Gorakhpur: पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कानून-व्यवस्था सुधारने के बजाय अपराधियों को संरक्षण दे रही है और दंगा-फसाद को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि सरकार पुलिस का इस्तेमाल सत्ता के दुरुपयोग के लिए कर रही है और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करा रही है. यादव ने कहा कि राज्य में अपराधी अपहरण और फिरौती का व्यापार कर रहे हैं.
उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. उन्होंने राज्य को “अपहरण प्रदेश” करार दिया, जहां हत्या, लूट, अपहरण और साइबर अपराध बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों में भय व्याप्त है. उन्होंने हाल ही में हास्य कलाकार सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक अहमद के अपहरण का भी जिक्र किया.
अखिलेश ने कहा, सुनील पाल से आठ लाख रुपये और मुस्ताक खान से दो लाख रुपये की वसूली की बात सामने आई है. जब भाजपा की सरकार ही जनता के वोटों के अपहरण से बनती है तो फिर भाजपा सरकार में अपहरण उद्योग पनपेगा ही. लखनऊ के बीबीडी इलाके से होम्योपैथिक डाक्टर का अपहरण हुआ और उनसे अपहर्ताओं ने लाखों रुपये की फिरौती ली है. डाक्टर को कई दिनों तक बंधक बनाकर उनको डराकर वसूली की गई.
डिजिटल अरेस्ट जैसे ठगी के तरीके से कोई नकली वर्दी में पुलिस बनकर बात ही नहीं करता है, बल्कि वीडियो पर झूठा थाना बनाकर, दिखाकर और धमकाकर आनलाइन पैसे भी वसूल लेता है. भाजपा सरकार क्या इसी डिजिटल इंडिया को विकसित करने की बात करती है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
सर्दी की गुनगुनी धूप के बीच झील की लहरों पर लीजिए पिकनिक का मजा
गोरखपुर में जीडीए से प्लॉट खरीदने का यह मौका जाने न दें
आईएमए चुनाव: आखिरी दिन 30 से ज्यादा हुए नामांकन, तीन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय
संभल में अब मिला राधा-कृष्ण का वर्षों से बंद पड़ा मंदिर
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply