राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करा रही भाजपा : अखिलेश

Gorakhpur: पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कानून-व्यवस्था सुधारने के बजाय अपराधियों को संरक्षण दे रही है और दंगा-फसाद को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि सरकार पुलिस का इस्तेमाल सत्ता के दुरुपयोग के लिए कर रही है और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करा रही है. यादव ने कहा कि राज्य में अपराधी अपहरण और फिरौती का व्यापार कर रहे हैं.

उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. उन्होंने राज्य को “अपहरण प्रदेश” करार दिया, जहां हत्या, लूट, अपहरण और साइबर अपराध बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों में भय व्याप्त है. उन्होंने हाल ही में हास्य कलाकार सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक अहमद के अपहरण का भी जिक्र किया.

अखिलेश ने कहा, सुनील पाल से आठ लाख रुपये और मुस्ताक खान से दो लाख रुपये की वसूली की बात सामने आई है. जब भाजपा की सरकार ही जनता के वोटों के अपहरण से बनती है तो फिर भाजपा सरकार में अपहरण उद्योग पनपेगा ही. लखनऊ के बीबीडी इलाके से होम्योपैथिक डाक्टर का अपहरण हुआ और उनसे अपहर्ताओं ने लाखों रुपये की फिरौती ली है. डाक्टर को कई दिनों तक बंधक बनाकर उनको डराकर वसूली की गई.

डिजिटल अरेस्ट जैसे ठगी के तरीके से कोई नकली वर्दी में पुलिस बनकर बात ही नहीं करता है, बल्कि वीडियो पर झूठा थाना बनाकर, दिखाकर और धमकाकर आनलाइन पैसे भी वसूल लेता है. भाजपा सरकार क्या इसी डिजिटल इंडिया को विकसित करने की बात करती है.

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.