एम्स गोरखपुर में सोमवार से रेडियोथेरेपी के लिए ₹750 शुल्क लागू। अत्याधुनिक लीनियर एक्सीलेरेटर मशीन से किफायती दर पर कैंसर का इलाज, देश में सबसे कम शुल्क।
गोरखपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में सोमवार से रेडियोथेरेपी सेवाओं के लिए मरीजों से ₹750 का शुल्क लिया जाएगा। एम्स प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह शुल्क एम्स दिल्ली के समकक्ष रखा गया है, जो पूरे देश में सबसे कम है। यह निर्णय मरीजों को किफायती दरों पर अत्याधुनिक कैंसर उपचार की निरंतरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
एम्स गोरखपुर में रेडियोथेरेपी सुविधा का शुभारंभ 19 मई को कार्यकारी निदेशक डॉ. विभा दत्ता द्वारा किया गया था। तब से लेकर अब तक, यह महत्वपूर्ण सेवा मरीजों को पूरी तरह निशुल्क प्रदान की जा रही थी। अब, न्यूनतम शुल्क के साथ इस सुविधा को निर्बाध रूप से जारी रखा जाएगा।
Read …….History of Gorakhpur : जब यूपी के प्रधानमंत्री ने गोरखपुर के गोरे कलक्टर का अहंकार भुला दिया
एम्स गोरखपुर में कैंसर के इलाज के लिए अत्याधुनिक लीनियर एक्सीलेरेटर मशीन का उपयोग किया जा रहा है। इस उन्नत तकनीक की विशेषता यह है कि रेडिएशन का असर केवल कैंसर-प्रभावित हिस्से पर होता है, जिससे स्वस्थ ऊतक पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं। निजी अस्पतालों में जहाँ रेडियोथेरेपी के एक सत्र के लिए हजारों रुपये वसूले जाते हैं, वहीं एम्स गोरखपुर में यह अत्याधुनिक इलाज अब भी बेहद किफायती दर पर उपलब्ध होगा, जिससे कैंसर रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी।