Last Updated on July 6, 2024 11:35 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो
AIIMS Gorakhpur job scam: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गोरखपुर (एम्स) में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज ने फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर थमा दिया और 10.79 लाख रुपये हड़प लिए. यह मामला चार साल पुराना है. थानों के चक्कर लगाकर जब फरियादी की सुनवाई नहीं हुई तो उसने एसएसपी से शिकायत की. एसएसपी के आदेश पर शाहपुर पुलिस ने अशोक नगर निवासी पुनीत वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
शाहपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर निवासी बीना सिंह ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उनके पति प्रदीप सिंह की जान पहचान अशोक नगर निवासी पुनीत वर्मा से थी. पुनीत वर्मा ने उनके पति से कहा कि गोरखपुर एम्स के डायरेक्टर से उनकी अच्छी जान पहचान है. वहां आपकी पत्नी को नौकरी लगवा देंगे. प्रदीप आरोपी के झांसे में आ गए और 4.79 लाख रुपये आरोपी के पिता बसंत वर्मा के खाते में भेज दिए. इसके बाद प्रदीप सिंह ने अपने दोस्तों को भी नौकरी दिलवाने की बात की. आरोपी के हामी भरने पर चिलुआताल इलाके के ग्राम गाय घाट धोलहवा निवासी पंकज चौधरी से 4 लाख और नवनीत यादव से 2 लाख रुपये लेकर पुनीत के पिता के खाते में भेज दिया. पैसे मिलने के बाद आरोपी ने कहा कि 25 अक्टूबर 2020 को तीनों को ज्वॉइनिंग लेटर मिल जाएगा. लेकिन समय से ज्वॉइनिंग लेटर नहीं दिया. पूछने पर कहा कि हस्ताक्षर नहीं हुआ है, एक महीने बाद ज्वॉइनिंग लेटर मिलेगा. नवंबर 2020 में आरोपी पिता-पुत्र ने तीनों को उनके घर जाकर ज्वॉइनिंग लेटर दिया.
ज्वॉइनिंग लेटर लेकर तीनों गोरखपुर एम्स पहुंचे तो वहां के कर्मचारियों ने बताया कि यह फर्जी है. इस पर तीनों पीड़ित आरोपी के घर पहुंचे और अपने रुपये वापस मांगे. इस पर आरोपी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसकी शिकायत स्थानीय थाना चौकी पर की. लेकिन कहीं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी तरह 4 साल बीत गए. अब पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई. उनके निर्देश पर शाहपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.