Gorakhpur: गोरखपुर के एम्स अस्पताल में एक 26 वर्षीय युवक के चेहरे का सफल ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी गई है. युवक के चेहरे पर गोली लगने से गंभीर चोटें आई थीं और उसका जबड़ा टूट गया था. गोली आंख के नीचे फंस गई थी जिससे उसकी जान को खतरा था.
युवक को पहले गोपालगंज सदर अस्पताल ले जाया गया, फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज और अंत में एम्स गोरखपुर. एम्स में डॉ. शैलेश कुमार के नेतृत्व में दो घंटे चले एक जटिल ऑपरेशन में गोली को निकाला गया और युवक के चेहरे की सर्जरी की गई.
डॉक्टरों ने बताया कि ऐसे मामलों में अक्सर मरीज की जान चली जाती है, लेकिन समय पर इलाज मिलने से युवक की जान बच गई. इस ऑपरेशन में डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. अंकुर पांडे, डॉ. दिव्या पाठक, डॉ. संतोष कुमार शर्मा और डॉ. प्रियंका द्विवेदी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
एम्स गोरखपुर के निदेशक डॉ. अजय सिंह ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है. डॉ. शैलेश ने बताया कि पूर्वांचल में सिर्फ एम्स गोरखपुर और बीएचयू में ही मैक्सिलोफेशियल सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है.
ये भी देखें
- एम्स के डॉक्टरों ने निकाली चेहरे में धंसी गोली, बिहार के युवक को दिया नया जीवन
- एम्स के डॉक्टरों ने दुर्लभ ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित 6 साल के बच्चे को दी नई ज़िंदगी
- एम्स गोरखपुर: जांच की नई तकनीक से मरीजों को राहत, जानिए क्या है नया
- एम्स मरीजों के लिए बनेगा 500 बिस्तर वाला विश्राम सदन
- गर्भावस्था में मधुमेह से बचाव के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम बहुत ज़रूरी