Last Updated on January 21, 2025 6:08 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
Gorakhpur: गोरखपुर के एम्स अस्पताल में एक 26 वर्षीय युवक के चेहरे का सफल ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी गई है. युवक के चेहरे पर गोली लगने से गंभीर चोटें आई थीं और उसका जबड़ा टूट गया था. गोली आंख के नीचे फंस गई थी जिससे उसकी जान को खतरा था.
युवक को पहले गोपालगंज सदर अस्पताल ले जाया गया, फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज और अंत में एम्स गोरखपुर. एम्स में डॉ. शैलेश कुमार के नेतृत्व में दो घंटे चले एक जटिल ऑपरेशन में गोली को निकाला गया और युवक के चेहरे की सर्जरी की गई.
डॉक्टरों ने बताया कि ऐसे मामलों में अक्सर मरीज की जान चली जाती है, लेकिन समय पर इलाज मिलने से युवक की जान बच गई. इस ऑपरेशन में डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. अंकुर पांडे, डॉ. दिव्या पाठक, डॉ. संतोष कुमार शर्मा और डॉ. प्रियंका द्विवेदी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
एम्स गोरखपुर के निदेशक डॉ. अजय सिंह ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है. डॉ. शैलेश ने बताया कि पूर्वांचल में सिर्फ एम्स गोरखपुर और बीएचयू में ही मैक्सिलोफेशियल सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है.
ये भी देखें
- एम्स की पहल: शहर के पुलिस अधिकारियों को मिला फॉरेंसिक प्रशिक्षण
- डॉक्टरों ने कर दिखाया कमाल, 5 साल की बच्ची का एम्स में सफल ऑपरेशन, तीन साल से नहीं खुल रहा था मुँह
- एम्स गोरखपुर में पहली सफल कॉर्निया प्रत्यारोपण सर्जरी, 75 वर्षीय महिला को मिलेगी नई रोशनी
- एम्स ने पहली बार किया रोटेटिंग हिंज नी इम्प्लांट के साथ सफल घुटना प्रत्यारोपण, मरीज को मिली नई जिंदगी
- एम्स गोरखपुर में अब सिर्फ ₹30 में मिलेगा रैन बसेरा, मरीजों और तीमारदारों का बोझ होगा कम