एम्स गोरखपुर

एम्स के डॉक्टरों ने निकाली चेहरे में धंसी गोली, बिहार के युवक को दिया नया जीवन

Go-Gorakhpur-News-AIIMS-gkp

Gorakhpur: गोरखपुर के एम्स अस्पताल में एक 26 वर्षीय युवक के चेहरे का सफल ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी गई है. युवक के चेहरे पर गोली लगने से गंभीर चोटें आई थीं और उसका जबड़ा टूट गया था. गोली आंख के नीचे फंस गई थी जिससे उसकी जान को खतरा था.

युवक को पहले गोपालगंज सदर अस्पताल ले जाया गया, फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज और अंत में एम्स गोरखपुर. एम्स में डॉ. शैलेश कुमार के नेतृत्व में दो घंटे चले एक जटिल ऑपरेशन में गोली को निकाला गया और युवक के चेहरे की सर्जरी की गई.

डॉक्टरों ने बताया कि ऐसे मामलों में अक्सर मरीज की जान चली जाती है, लेकिन समय पर इलाज मिलने से युवक की जान बच गई. इस ऑपरेशन में डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. अंकुर पांडे, डॉ. दिव्या पाठक, डॉ. संतोष कुमार शर्मा और डॉ. प्रियंका द्विवेदी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

एम्स गोरखपुर के निदेशक डॉ. अजय सिंह ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है. डॉ. शैलेश ने बताया कि पूर्वांचल में सिर्फ एम्स गोरखपुर और बीएचयू में ही मैक्सिलोफेशियल सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है.


ये भी देखें


गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन