एम्स गोरखपुर

हार्ट पेशेंट्स और नवजात की आपात स्थिति में जान बचाना सीखेंगे डॉक्टर

हार्ट पेशेंट्स और नवजात की आपात स्थिति में जान बचाना सीखेंगे डॉक्टर

एम्स गोरखपुर में चार दिनों का स्पेशल कोर्स शुक्रवार से होगा शुरू

Follow us

हार्ट पेशेंट्स और नवजात की आपात स्थिति में जान बचाना सीखेंगे डॉक्टर
हार्ट पेशेंट्स और नवजात की आपात स्थिति में जान बचाना सीखेंगे डॉक्टर

Gorakhpur: एम्स गोरखपुर के एनेस्थेसियोलॉजी, पेन मेडिसिन और क्रिटिकल केयर विभाग द्वारा 07 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (AHA), यूएसए प्रमाणित बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS), एडवांस्ड कार्डियक लाइफ सपोर्ट (ACLS) और पीडियाट्रिक एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (PALS) पाठ्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

ये पाठ्यक्रम हृदय संबंधी आपात स्थितियों में कारगर हस्तक्षेप के लिए दुनिया स्तर पर मान्यता प्राप्त हैं. ये पाठ्यक्रम जीवन रक्षक तकनीक में दक्ष बनाते हैं. एम्स गोरखपुर में पहली बार PALS पाठ्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो बाल चिकित्सा आपात स्थितियों में त्वरित और प्रभावी उपचार प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

कार्यक्रम का समन्वय एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता के नेतृत्व में प्रोफेसर (डॉ.) विक्रम वर्धन, प्रमुख, एनेस्थेसियोलॉजी, पेन मेडिसिन और क्रिटिकल केयर विभाग के मार्गदर्शन में किया जाएगा.

पाठ्यक्रम का संचालन एएचए प्रमाणित विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा. प्रशिक्षक दल में प्रोफेसर (डॉ.) संदीप साहू (SGPGIMS, लखनऊ), प्रोफेसर (डॉ.) संजीव कुमार वर्मा, श्री राम नरेश यादव, प्रोफेसर (डॉ.) विक्रम वर्धन, डॉ. अंकिता कबी, डॉ. प्रियंका द्विवेदी और डॉ. विजेता बाजपेई शामिल होंगे.

प्रिया श्रीवास्तव

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. गोगोरखपुर.कॉम के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन