यूपी

आगरा में भीषण सड़क हादसा: 120 KM की रफ्तार से आई Nexon कार ने 7 लोगों को रौंदा, 5 की मौत

सड़क हादसा

आगरा। आगरा में शुक्रवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। न्यू आगरा थाना क्षेत्र में थाने से कुछ ही दूरी पर नगला पुरी इलाके में एक तेज रफ्तार टाटा नेक्सन कार ने नियंत्रण खो दिया और बाइक सवार सहित सड़क किनारे खड़े 7 लोगों को कुचल दिया। पुलिस के अनुसार, हादसे के समय कार की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक थी।

विज्ञापन

तेज रफ्तार कार ने बरपाया कहर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा शाम करीब 7 से 7:30 बजे के बीच हुआ। तेज रफ्तार कार अमर चौकी की तरफ से आ रही थी। कार इतनी तेज़ थी कि ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। उसने सबसे पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी, फिर डिवाइडर में टक्कर मारी। इसके बाद कार आगे जाकर सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए एक दीवार से टकराकर रुकी। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के समय नगला पुरी निवासी कालीचरण के पिता की मृत्यु होने के कारण परिवार के सदस्य और अन्य लोग घर के बाहर बैठे हुए थे, जो इस हादसे की चपेट में आ गए।

हादसे के बाद अफरा-तफरी, सड़क पर खून ही खून

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। एक युवक का छत-विक्षत शव काफी मशक्कत के बाद कार के नीचे से निकाला गया। सड़क पर चारों ओर खून फैल गया था। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुँची। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मृतकों में जोमैटो डिलीवरी बॉय और महिला शामिल

पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों में बोदला इलाके का रहने वाला जोमैटो डिलीवरी बॉय भानु प्रताप (बाइक सवार), 40 वर्षीय बबली, 23 वर्षीय कमल, 20 वर्षीय कृष्णा और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। मृतक बबली के चार छोटे बच्चे हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उनकी 10 साल के भांजे को भी चोट आई है, जिसे गाड़ी के नीचे से निकाला गया।

गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को पकड़ा, पुलिस ने बचाया

भीषण हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने कार चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने समय रहते ड्राइवर को भीड़ से बचाया और उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस अब आरोपी ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।

हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने हंगामा किया, जिसके चलते दुकानदारों ने तुरंत अपने शटर गिरा दिए। बवाल की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँची और पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और इलाके में मातम पसरा हुआ है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक