Last Updated on September 24, 2024 4:46 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
GO GORAKHPUR: प्रदेश में विकास का मॉडल बन रहे गोरखपुर में निवेश के लिए देश की एक और बड़ी कंपनी ने रुचि दिखाई है. प्रतिष्ठित अडाणी समूह ने गोरखपुर में सीमेंट फैक्ट्री लगाने की योजना बनाई है. कंपनी ने गीडा से 70 एकड़ जमीन मांगी है, जिसे सहजनवां-दोहरीघाट नई रेल लाइन के पास बड़हलगंज के पास आवंटित किया गया है.
अदाणी समूह के अधिकारियों ने हाल ही में गोरखपुर का दौरा किया और जमीन का निरीक्षण किया. उन्होंने जमीन की कीमत और आवागमन के हिसाब से इसे पसंद किया. अब कंपनी अपनी रिपोर्ट अपने मुख्यालय को भेजेगी. हरी झंडी मिलने के बाद जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू होगी.
इस फैक्ट्री के बनने से गोरखपुर में भारी-भरकम निवेश होगा और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे बनने के बाद बड़े औद्योगिक घराने यहां निवेश में रुचि दिखा रहे हैं.
गीडा के सीईओ पवन अग्रवाल ने कहा कि अडाणी समूह की ओर से सीमेंट फैक्ट्री लगाने के लिए करीब 70 एकड़ जमीन की मांग की गई थी. दो-तीन जगहों पर जमीन इस समूह के अधिकारियों को दिखाई गई है. अगर कंपनी यहां निवेश करती है तो उन्हें हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा.