Gorakhpur/Main accused surrendered in court: पिछले दिनों खोराबार इलाके के सनहा में आजाद निषाद की हत्याकांड के मुख्य आरोपी विजय निषाद ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सनहा गांव के रहने वाले आजाद की आरोपी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी और शव को पानी में फेंक कर फरार हो गया था. पुलिस विजय की तलाश में थी. उसने पुलिस को गच्चा देकर कोर्ट में आत्मसर्पण कर दिया.
खोराबार थाना क्षेत्र के सनहा गांव निवासी 20 वर्षीय आजाद निषाद का अपने पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जाता है कि 13 सितंबर की भोर में उस युवती ने आजाद को गांव के बाहर मिलने के लिए बुलाया था. आजाद के वहां पहुंचते ही पहले से घात लगाये युवती के चचेरे भाई विजय, दीपक और विजय की भाभी ने मिलकर आजाद की हत्या कर दी. उन्होंने शव को तालाब में फेंक दिया और फरार हो गए.
पुलिस ने आजाद हत्याकांड के आरोपी विजय और दीपक को मंगलवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त विजय निषाद की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही थीं. बुधवार को मुख्य अभियुक्त विजय निषाद पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
खुशखबरी : अब पिपराइच, पीपीगंज और कौड़ीराम जाने के लिए भी पकड़ें सिटी बस
बकाया और भुगतान की रस्साकशी में कायम है महानगर में अंधेरा
गोरखपुर शहर की 50 कॉलोनियों को मिल सकता है जीडीए का ‘ग्रीन सिग्नल’
गोरखपुर जेल से फतेहगढ़ जेल भेजा गया माफ़िया राजन तिवारी
वोटर आईडी कार्ड से आधार नंबर जोड़ने के लिए आज विशेष कैंप
जब रामगढ़ झील की लहरों पर सवार होकर फ़िजा में गूंजा ‘जय हो…जय हो’
एक-दूसरे के बेस्ट कोर्स ऑफर करेंगे शहर के चारों विश्वविद्यालय
शाहपुर के युवक ने पिपराइच में दंपती को गोली मारी, दबोचा गया
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में प्रवेश की सूची जारी
111 लोगों को उनके खोये हुए मोबाइल मिले तो चेहरे पर आई मुस्कान
क्या है गोरखपुर में एनसीसी ट्रेनिंग सेंटर की योजना
दशकों का इंतज़ार खत्म, कम्हरिया घाट पुल जनता को समर्पित


