Follow us
Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कॉलेजों के छात्रों के लिए वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन 4 फरवरी यानी मंगलवार से शुरू हो रहा है.
इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीया कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन करेंगी. मंगलवार को सुबह 10:30 बजे से शुरू होने वाली यह प्रतियोगिता 6 फरवरी तक चलेगी. 6 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे समापन समारोह होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर लक्ष्मण पुरस्कार और यश भारती से सम्मानित पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के क्रीड़ा अधिकारी चंद्र विजय सिंह जी शामिल होंगे. समापन समारोह की अध्यक्षता माननीया कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन जी करेंगी.
आयोजन सचिव डॉ. राज वीर सिंह ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के प्रशिक्षक एथलेटिक्स विनोद कुमार सिंह पर्यवेक्षक की भूमिका निभाएंगे. खेल मैदान पर विभिन्न स्पर्धाओं से संबंधित मार्किंग पूरी कर ली गई है और एथलेटिक्स ट्रैक को अंतिम रूप दे दिया गया है.