Follow us
Gorakhpur: गोरखपुर जिले में अपार आईडी बनवाने की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. प्रदेश स्तरीय समीक्षा में जिले को डिफॉल्टर लिस्ट में शीर्ष स्थान मिला है, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को जल्द से जल्द अपार आईडी का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. काम पूरा नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.
अपार आईडी का काम पूरा न होने की वजह से रविवार को भी स्कूल खुले हैं और अपार आईडी बनाने का काम किया जा रहा है. अभी तक जिले में सिर्फ 32% स्कूलों में ही अपार आईडी का काम पूरा हो पाया है. 1244 स्कूलों में तो एक भी अपार आईडी नहीं बनी है.
शिक्षा महानिदेशक की बैठक में गोरखपुर के खराब प्रदर्शन पर चिंता जताई गई थी और अधिकारियों को जल्द से जल्द स्थिति सुधारने के निर्देश दिए गए थे. डीआईओएस ने यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए बोर्ड प्रवेश पत्र देने से पहले स्कूल प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराने का निर्देश दिया है.