Last Updated on January 21, 2025 6:31 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
ODOP in Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के तहत विभिन्न उत्पादों की धूम मची हुई है. हींग, देशी घी, कांच के उत्पाद, चादरें, गुड़, चमड़े से बनी वस्तुएं श्रद्धालुओं को खूब लुभा रही हैं.
महाकुंभ में 6,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में ओडीओपी की एक शानदार प्रदर्शनी लगाई गई है. यहां कालीन, जरी-जरदोजी, फिरोजाबाद के कांच के खिलौने, बनारस के लकड़ी के खिलौने और कई तरह के हस्तशिल्प उत्पाद मौजूद हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई ओडीओपी योजना का उद्देश्य उन विशिष्ट उत्पादों और शिल्प कलाओं को बढ़ावा देना है जो सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही पाए जाते हैं. इनमें काला नमक चावल, गेहूं के डंठल से बनी कलाकृतियां, चिकनकारी, जरी-जरदोजी का काम और जानवरों की हड्डियों से बनी कलाकृतियां शामिल हैं.
कई ओडीओपी उत्पादों को जी.आई. टैग भी मिला हुआ है. इस योजना से कई ऐसे उत्पादों को पुनर्जीवित किया जा रहा है जो अपनी पहचान खोते जा रहे थे.