यूपी

यूपी के इन छह जिलों में खुलेगा मेडिकल कॉलेज

गो यूपी न्यूज़

UP News: योगी सरकार प्रदेश के छह और जिलों रामपुर, चित्रकूट, संत कबीरनगर, भदोही, बलिया और श्रावस्ती में प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी में है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी जिलों में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य रखा है.

सरकार की “एक जिला एक मेडिकल कॉलेज” योजना के तहत 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोले जाने हैं. इनमें से संभल, महराजगंज और शामली में मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुके हैं, जबकि मऊ, हाथरस, कासंगज और बागपत में निर्माण कार्य जारी है. मैनपुरी में पिछले महीने निवेशक का चयन हो चुका है और महोबा व हमीरपुर में टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

बाकी बचे छह जिलों में निवेशक का चयन करने के लिए हर महीने निविदा प्रक्रिया अपनाई जा रही है. चिकित्सा शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि जुलाई-अगस्त 2025 तक सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोल दिए जाएं ताकि अगले सत्र से एमबीबीएस में दाखिला शुरू हो सके.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन