Gorakhpur: गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में शुक्रवार को एमएजेएमसी प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने विभाग का गेट बंद कर प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर कम नंबर दिए गए हैं. वे चार घंटे तक विभाग का गेट बंद कर अपनी मांग पर अड़े रहे, जिससे अन्य शिक्षक और विद्यार्थी विभाग के अंदर फंसे रहे. समन्वयक के आश्वासन के बाद छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त किया.
एमएजेएमसी प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हुआ था, जिसके बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार बंद कर प्रदर्शन किया था. छात्रों का कहना है कि उनका रिजल्ट जानबूझकर खराब किया गया है. कई छात्रों को एक समान नंबर दे दिए गए हैं और बेहतर प्रदर्शन के बावजूद विषयों में नंबर कम आए हैं. पत्रकारिता विभाग के समन्वयक प्रो. राजेश मल्ल के आश्वासन पर उन्होंने प्रदर्शन खत्म कर दिया था, लेकिन शुक्रवार को फिर से विभाग का गेट बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
विभागाध्यक्ष प्रो. कमलेश गुप्त, प्रो. अनिल राय समेत सभी शिक्षकों ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र किसी की नहीं सुने. समन्वयक प्रो. राजेश मल्ल से छात्रों की तीखी बहस भी हुई. सुबह 11 बजे शुरू हुआ प्रदर्शन दोपहर 3 बजे तक चला. अंत में प्रो. राजेश मल्ल ने छात्रों को आश्वासन दिया कि वे उनकी समस्या को परीक्षा समिति और कुलपति के समक्ष रखेंगे और जल्द ही उनके हित में निर्णय लिया जाएगा.
गोरखपुरविश्वविद्यालय #छात्रप्रदर्शन #एमएजेएमसी #परीक्षा #नंबर