Gorakhpur: रामगढ़ ताल घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए अब इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू हो गई है. इससे वे आसानी से गोरखपुर नौकाविहार की सैर कर सकेंगे. शुक्रवार से शुरू हुई इस सेवा के तहत, शहर में चल रही तीन बसों को नौका विहार तक बढ़ा दिया गया है.
ई-बस सेवा का शुभारंभ शाम को महुआतर से किया गया. ये बसें गोलघर, काली मंदिर, विश्वविद्यालय, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज होते हुए रामगढ़ताल क्षेत्र के नौका विहार पहुंचेंगी. इससे नौका विहार घूमने आने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा होगी, साथ ही गोरखपुर महोत्सव में आने वाले लोगों को भी आवागमन में आसानी होगी.
सीनियर स्टेशन इंचार्ज किशन जायसवाल ने बताया कि काफी समय से नौका विहार तक ई-बस चलाने की योजना बनाई जा रही थी. गोरखपुर महोत्सव के शुभारंभ के साथ ही तीन बसों को शाम के समय नौका विहार तक चलाने का फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में एक बस रूट में भी बदलाव किया गया है. शहर से मोहद्दीपुर होते हुए एयरपोर्ट तक जाने वाली बस अब सूबा बाजार तक जाएगी.
ईबस #नौकाविहार #रामगढ़ताल #गोरखपुर #परिवहन