मांगों को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारी |
GO GORAKHPUR: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने सिंचाई विभाग के निष्कासित, धरनारत कर्मियों के प्रति गहरी चिंता व्यक्त की है. ये कर्मचारी अब मुख्य अभियंता गंडक कार्यालय के सम्मुख क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं. अनशन के 25 दिन हो रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है.
शुक्रवार को रूपेश कुमार के नेतृत्व में परिषद के पदाधिकारी उन्हें अपना समर्थन देने फिर मुख्य अभियंता गंडक कार्यालय पहुंचे. आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण विषय है कि मुख्यमंत्री के शहर में आंदोलनरत कर्मचारियों की नहीं सुनी जा रही हैत्. उनपर कहर ढाया जा रहा है. यह कर्मचारी कोई लाल किला या ताजमहल नहीं मांग रहे हैं. वह अपने हक की रोटी के लिए 25 दिन से धरने पर बैठे हैं. इस कड़कड़ाती ठंड में अपनी जायज मांगों के लिए धरना स्थल पर मौजूद रहकर क्रमिक अनशन कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे इस प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए सभी कर्मचारियों को उनकी सेवा पर वापस लिए जाने का निर्देश सक्षम अधिकारियों को प्रदान करें.
घरने का समर्थन करते राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष रूपेश कुमार एवं अन्य कर्मचारी नेता |
परिषद के उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ला ने कहा की संविधान में प्रदत्त अधिकारों के अनुसार माननीय उच्चतम न्यायालय का आदेश सर्वोपरि होता है लेकिन विडंबना यह है की माननीय मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद में सिंचाई विभाग के अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं. उन्होंने कड़कड़ाती ठंड में आंदोलनकारियों को उनके हाल पर छोड़ दिया हैं. यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. धरने की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कर्मचारी नेता शिवानंद श्रीवास्तव और सिंचाई विभाग के मंडल अध्यक्ष विवेकानंद पांडे ने उनका संबल बढ़ाने के लिए परिषद के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया.
धरने को बंटी श्रीवास्तव, जामवंत पटेल, शब्बीर अली खान आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया.
क्रमिक अनशन में शिवानंद श्रीवास्तव, विवेकानंद पांडेय, वरुण बैरागी, अरुण द्विवेदी, गोविंद जी,शब्बीर अली, कृष्ण मोहन गुप्ता,अशोक पांडेय, बासुकीनाथ तिवारी भारतेंदु यादव, राजेश सिंह, प्रभु दयाल सिन्हा अनूप कुमार, इजहार अली, राघवेंद्र कुमार फुलई पासवान, रामधनी पासवान पृथ्वीनाथ गुप्ता, जयराम गुप्ता कनिष्क गुप्ता विनीता सिंह यशवीर श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, शशि भूषण, डा० एसके विश्वकर्मा, सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे.