We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

अच्छी खबर एडिटर्स पिक

साढ़े तीन किमी लंबी सड़क सुनाएगी विरासत की दास्तां

विरासत गलियारा योजना गोरखपुर सिटी
साढ़े तीन किमी लंबी सड़क सुनाएगी विरासत की दास्तां

Gorakhpur: शहर में बन रहा लगभग साढ़े तीन किलोमीटर लंबा विरासत गलियारा सभी विरासत स्थलों को जोड़ेगा. गोरखनाथ मंदिर, मध्यकालीन भारत का बसंत सराय, 9वीं सदी का विष्णु मंदिर, लालडिग्गी के पास प्राप्त अग्नि की प्रतिमा और वैदिक कालीन असुरन चौक भी शहर की समृद्ध विरासत का हिस्सा हैं. विरासत गलियारा इन सभी प्रमुख स्थलों तक पहुंच को आसान बनाएगा. साथ ही, इसके माध्यम से टाउनहॉल से गीता प्रेस तक सड़क चौड़ीकरण से आवागमन सुगम हो जाएगा. गीता प्रेस की स्थापना 1923 में हुई थी, जो आज़ादी से पहले की एक महत्वपूर्ण विरासत है. इस योजना के तहत मुख्य रूप से धर्मशाला बाजार से जटाशंकर तिराहा, अलीनगर चौराहा, बक्शीपुर, रेती चौक, घंटाघर होते हुए पांडेय हाता तक की 3.50 किलोमीटर लंबी सड़क को 12.50 मीटर चौड़ा किया जाना है. यह काम मकर संक्रांति के बाद शुरू होने की उम्मीद है. 

भूमि अधिग्रहण और मुआवजे से संबंधित फाइल को अगले सप्ताह तक शासन की मंजूरी मिलने की संभावना है. इस संबंध में, बुधवार को विशेष सचिव ने लखनऊ में स्थानीय अधिकारियों की एक बैठक भी बुलाई थी. मंगलवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान, कमिश्नर अनिल ढींगरा ने इस मार्ग के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता से जवाब तलब किया था. 

सूत्रों के अनुसार, मकर संक्रांति के बाद निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी है, ताकि इस दौरान गोरखनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. तब तक भूमि अधिग्रहण और मुआवजे से जुड़ी फाइल को भी शासन से मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है. परियोजना के तहत, सड़क के दोनों ओर नालियां (ड्रेन) और डक्ट बनाए जाएंगे. मार्ग में आ रहे सात पेड़ों को काटा जाएगा और 570 बिजली के खंभों (विद्युत पोल) को हटाया जाएगा.

पहले इस मार्ग को 16.50 मीटर चौड़ा करने की योजना थी, लेकिन स्थानीय लोगों और व्यापारियों के विरोध के बाद, विभाग ने चौड़ाई घटाकर 12.50 मीटर करने का निर्णय लिया. इससे सड़क निर्माण की जद में आने वाली दुकानों और इमारतों की संख्या में काफ़ी कमी आई है.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur News
अच्छी खबर सिटी सेंटर

125 एकड़ में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पचास हजार लोग बैठ सकेंगे

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए जमीन की बाधा दूर Gorakhpur: क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए गोरखपुर शहर से
अच्छी खबर

गोरखपुर शहर की पांच खुश-खबरें जो देंगी सुकून

1गोड़धोइया नहर को सुंदर बनाने में टूटेंगे सिर्फ 32 मकानगोड़धोइया नहर के सुंदरीकरण के चलते अधिगृहीत की गई जमीनों की
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…