Gorakhpur: शुद्ध प्लस पान मसाला फर्म के मालिक अमर तुलस्यान के नाम पर साइबर ठगों ने 2.7 करोड़ रुपये की ठगी की है. साइबर अपराध के माहिर शातिर जालसाजों ने मालिक का फर्जी वाट्सऐप अकाउंट बनाकर कंपनी के जनरल मैनेजर से उक्त रकम ट्रांसफर करा ली. संदेह होने तक जालसाज उड़ायी गयी रकम के बड़े हिस्से को विभिन्न खातों में डाल चुके थे. साइबर थाना गोरखपुर की पुलिस ने फिलहाल सूचना मिलने पर उड़ाए गए रुपयों में से 45 लाख रुपये होल्ड करा लिए हैं और मामले की जांच जारी है.
शुद्ध प्लस के जीएम रमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को काम के दौरान उन्हें एक अज्ञात वाट्सऐप नंबर से संदेश मिला. उस नंबर पर मालिक अमर तुलस्यान की डीपी लगी हुई थी. संदेश में लिखा था कि यह उनका नया नंबर है और तुरंत एकाउंट में पैसे भेजें. कोई शक न करते हुए रमेश कुमार ने पहले 90 लाख और फिर 1.80 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए. बाद में मालिक से बात होने पर खुलासा हुआ कि उन्होंने कोई संदेश नहीं भेजा था, जिससे इस ठगी का पता चला. जीएम की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कुल रकम में से 45 लाख रुपये एक खाते में होल्ड करा लिए हैं. एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल ने बताया कि जांच अन्य खातों की जानकारी जुटाई जा रही है. बाकी के 2.25 करोड़ रुपये भी वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
दो दिन में पैसा ट्रांसफर कराया: पुलिस के मुताबिक जालसाजों ने दो दिन में पूरी रकम ट्रांसफर कराई है. 13 नवंबर को जीएम के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज कर यश बैंक के एक खाते में 90 लाख रुपये मंगाए गए. इसके बाद दूसरे दिन 14 नवंबर को भी मैसेज आया. इसके बाद जीएम रमेश ने आईसीआईसीआई बैंक के खाते में 1.80 करोड़ रुपये भेजे थे. इस तरह दो दिन तक उनके साथ जालसाजी होती रही.
कोलकाता में निकाले गए 50 हजार: दो बैंकों में रकम भेजने के बाद जालसाज ने तीन राज्यों के 10 से अधिक बैंक खातों में 2.70 करोड़ रुपये भेजे हैं. सूत्रों के अनुसार सर्वाधिक रुपये पंजाब नेशनल बैंक के खातों में भेजे गए हैं. इसमे कई नामी बैंकों के नाम भी शामिल हैं. सबसे पहले कोलकाता के एक एटीएम से 50 हजार रुपये निकाले गए हैं. तीनों राज्यों के बैकों को पुलिस ने नोटिस भेजकर खाताधारकों का विवरण मांगा है. इस मामले में पुलिस ने 45 लाख रुपये एक बैंक में होल्ड करा दिया है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
…क्योंकि बस एक कॉल की दूरी पर हैं जिले के जिम्मेदार अधिकारी
अपने इलाके की आशा दीदी के बारे में चाहिए जानकारी? यहां मिलेगी पूरी सूची
बच्चे का अपहरण कर मांगी पांच लाख फिरौती, दो घंटे में दबोचा गया
आईएमए गोरखपुर: डॉ प्रतिभा गुप्ता अध्यक्ष, डॉ वाई सिंह सचिव
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने राजभवन में कुलाधिपति से की भेंट
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.