Gorakhpur: जिले में घने कोहरे का पहले ही दिन असर दिखा. कोहरे के कारण गीडा थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा गांव के सामने फोरलेन पर गुरुवार की सुबह करीब छह बजे आधा किमी की दूरी में अलग-अलग तीन जगह एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गयीं. घटना में एक यात्री बस फोरलेन से नीचे चली गयी. घटना में दो दर्जन यात्री घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से गीडा थाने की फोर्स ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. कुछ लोगों को मामूली चोटें आयीं जिन्हें दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य स्थान पर भिजवाया गया. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस दौरान घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल रहा.
बाघागाड़ा क्षेत्र में फोरलेन पर हुई पहली घटना में हरियाणा से जनसेट लेकर गुआहाटी जा रहे ट्रेलर की पिकअप से भिड़ंत हो गयी. इसी बीच ट्रेलर मे पीछे से दिल्ली से सीतामढ़ी बिहार सवारी लेकर जा रही बस ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिनके कारण दूसरी लक्जरी बस अनियंत्रित होकर सडक के नीचे चली गई. कुछ दूर पीछे सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाईक को कुचल दिया जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गये. बाइक सवार बाल-बाल बच गया.
घटनास्थल से कुछ दूर पहले ट्रक और ईट लदी ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़न्त हो गयी. सभी गाड़ियां सहजनवां के तरफ से बिहार की ओर जा रही थी. दुर्घटनाओं में कुछ को मामूली चोटें आयीं. गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस से पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजवाया. वहीं आंशिक रूप से घायल कुछ यात्रियों को पुलिस ने दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य को रवाना करवाया.
फोरलेन पर हुई दुर्घटनाओं के कारण करीब 5 घंटे तक आवागमन बाधित रहा. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद धीरे-धीरे गाड़ियों का आवागमन शुरू हुआ. गंभीर रूप से घायलों में बस ड्राइवर बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला अविनाश है. जिसका पैर पूरी तरह से कुचल गया है. जोखू राम और श्यामसुंदर निवासी मोतिहारी व मधुबनी बिहार भी शामिल हैं.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
बच्चे का अपहरण कर मांगी लाख मांगी फिरौती, दो घंटे में दबोचा गया
आईएमए गोरखपुर: डॉ प्रतिभा गुप्ता अध्यक्ष, डॉ वाई सिंह सचिव
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने राजभवन में कुलाधिपति से की भेंट
अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगोष्ठी 29 को, जुटेंगे “माटी के लाल”
निर्माण कार्य के चलते इन ट्रेनों में हुआ परिवर्तन, देखें शेड्यूल
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.