Gorakhpur: जेएसएस एएचईआर मैसूर व कर्नाटक के पूर्व कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे. उनका चयन विवविद्यालय के कुलाधिपति एवं प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया है. डॉ. सिंह वर्तमान कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी का स्थान लेंगे जिनका उपलब्धियों भरा कार्यकाल पूरा होने वाला है.
एमबीबीएस और एमडी डिग्रीधारी डॉ. सुरिंदर सिंह जेएसएस एएचईआर मैसूर में कुलपति पद का कार्यकाल 4 नवंबर को पूर्ण कर चुके हैं. साथ ही भारत सरकार के औषधि महानियंत्रक भी रह चुके हैं. वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल इंस्टिटूट आफ बायोलाजिकल के निदेशक, रीजनल ड्रग टेस्टिंग लैब के निदेशक, सेंट्रल ड्रग लैब में अपर निदेशक, सेंट्रल रिसर्च इंस्टिटूट में माइक्रोबायोलाजी के सहायक निदेशक, सरदार पटेल राजकीय मेडिकल कालेज बीकानेर में माइक्रोबायोलाजी के सहायक प्रोफेसर तथा एम्स नई दिल्ली में माइक्रोबायोलाजी के सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
उनके नेतृत्व में जेएसएस एएचईआर मैसूर ने देश के 25 टाप यूनिवर्सिटी में अपना स्थान बनाया है. साथ ही जेएसएस एएचईआर को पांच सालों में 55 करोड़ रुपये का शोध अनुदान दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उनको फार्मा बायो वर्ल्ड अवार्ड 2011, डॉ. बीसी राय मेमोरियल अवार्ड 2014, इनोवेशन लीडरशिप अवार्ड, वर्ष 2022 में टाप 20 वाइस चांसलर आफ इंडिया अवार्ड समेत अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
राइट टू एजुकेशन के तहत कराना है बच्चे का दाखिला तो आवेदन के लिए हो जाएं तैयार
जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के लिए 27 नवंबर से मिलेंगे फॉर्म, लास्ट डेट 10 दिसंबर
क्यूआर कोड से कर सकेंगे कूड़ा उठाने वाली टीम को पेमेंट
खेसरहा के पूर्व बसपा विधायक पर दर्ज होगा दुष्कर्म का केस
घर के सामने पोखरी में डूबने से दो मासूमों की मौत, दो की हालत नाजुक
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.
Leave a Reply