Crime scene

Gorakhpur: चिलुआताल में व्यापारी अनिल गुप्ता की हत्या करने वाला आरोपी गोरखनाथ जटेपुर उत्तरी निवासी मो. सैफ पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया. शनिवार भोर में वह नेपाल भाग रहा था, मानीराम के पास पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की, जिसे देखकर वह भागने के लिए फायर करने लगा. जवाबी कार्रवाई में मो. सैफ के पैर में पुलिस की गोली लग गई, वह वहीं गिर गया. पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार कराकर देर शाम चिलुआताल पुलिस ने उसे जेल भिजवा दिया. सैफ के पास से एक तमंचा और लूटी गई सोने की चेन, चाकू और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद हुई है. 

इस हत्याकांड का पदार्फाश करते हुए पुलिस लाइन में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर और एसपी उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पांच नवंबर को चिलुआताल के एकला नंबर एक के यादव टोला निवासी कपड़ा व्यापारी अनिल गुप्ता (35) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. 100 सीसीटीवी कैमरे और 12 मोबाइल नंबरों की जांच पड़ताल के बाद मो. सैफ का नाम सामने आया. घटना वाले दिन वह अपने पत्नी और बेटे को दूसरी जगह शिफ्ट कर वह फरार हो गया था. उसका मोबाइल भी बंद था. शनिवार को सूचना मिलने पर उसे चिलुआताल पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

गले में मोटी चेन देखकर नीयत बदली: पूछताछ में आरोपी सैफ ने बताया कि वह छह माह से अनिल के संपर्क में था. बरगदवां स्थित अनिल की दुकान के पास ही एक मोबाइल की कंपनी में वह प्रमोटर के रूप में काम करता है. लक्जरी जीवन जीने की वजह से उसके ऊपर करीब चार लाख रुपये कर्ज हो गया था. कर्जा देने वाले उसे बार-बार परेशान कर रहे थे. इसी बीच उसने अनिल की गले में मोटी सोने की चेन देखी. उसने अंदाजा लगाया कि चेन की बाजार में कीमत करीब दो लाख रुपये होगी. उसने सोचा कि अगर चेन मिल जाएगी तो उसका कर्ज चुकता हो जाएगा. इसलिए उसने व्यापारी को मारने की योजना बनाई.

पार्टी के बहानी पिलाई दारू, देर रात की वारदात: मो. सैफ ने बाजार से सब्जी काटने वाला धारदार चाकू खरीदा. इसके बाद पांच नवंबर को अनिल को पार्टी देने के बहाने शाम को दुकान से अपनी गाड़ी पर बैठाकर कोतवाली इलाके की एक बार में ले गया. जहां अनिल को तीन से चार बोतल बीयर पिलाई, खुद एक केन बीयर पी. इसके बाद देर रात तक अनिल को घुमाता रहा. रात करीब एक बजे मोती महल लॉन वाली गली में ले गया. वहां लघुशंका के बहाने गाड़ी रोकी. अनिल भी गाड़ी से उतरकर लघुशंका करने लगा. तभी जेब से चाकू निकालकर सैफ ने अनिल की गर्दन रेत दी और नाले में धकेल दिया. घटना का पदार्फाश करने में चिलुआताल थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव और क्राइम ब्रांच प्रभारी मनीष यादव का अहम योगदान था. एसएसपी ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की.

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.