Union Budget 2023-24: Post-Budget Press Conference by Finance Minister Nirmala Sitharaman
Courtesy: Sansad TV

GO GORAKHPUR: गोरखपुर में औद्योगिक गतिविधियां बहुत तेजी से बढ़ रही हैं. पिछले पांच साल में यहां उद्योगों की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. ​जिले में मध्य वर्ग की आबादी बहुत बड़ी है. इसके साथ ही एग्रीकल्चरल स्टार्टअप्स के लिए भी ढेर सारी संभावनाएं यहां मौजूद हैं. ऐसे में आम बजट 2023 यहां के लोगों के लिए बहुत मायने रखता है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में जैसे ही बजट पेश करना शुरू किया, शहर के हर व्यक्ति की निगाहें टीवी स्क्रीन और मोबाइल पर जम गईं. इस बजट में उसके लिए क्या खास है, यह सबकी चिंता का विषय था. यह चर्चा पहले से ही आम थी कि चुनावी बजट में सरकार मिडिल क्लास का खयाल रखेगी, लेकिन सरकार इसके लिए क्या प्रावधान करेगी, इसे लेकर सबकी जिज्ञासा बनी हुई थी. आम शहरी की निगाह में यह बजट काफी बेहतर है. इसमें नौकरीपेशा, महिलाओं, सीनियर सिटिजन्स का पूरा ध्यान रखा गया है. हालांकि, कुछ लोगों की राय इससे जुदा है. उनका मानना है कि खेती-किसानी, मनरेगा, रेलवे, महंगाई जैसी चीजों को लेकर यह बजट साइलेंट है. आइए जानते हैं गोरखपुर के लोगों की राय-

Budget 2023
भानु प्रकाश, वरिष्ठ नागरिक

इस बजट में वरिष्ठ ना​गरिकों का खयाल रखा गया है. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए अधिकतम जमा की सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये किया जाना स्वागत योग्य कदम है.

– भानु प्रकाश, वरिष्ठ नागरिक

बजट-2023 पर गोरखपुरवासी हुए बमबम, बोले-सबका खयाल रखा
शालिनी, एडवोकेट

बजट बहुत अच्छा है. महिलाओं के लिए इसमें नई बचत योजना की घोषणा की गई है, जो काबिले तारीफ़ है. म​हिलाओं की दो लाख रुपये तक की बचत पर 7.5% का ब्याज़ देने की घोषणा अच्छी लगी.
– शालिनी सहाय, एडवोकेट

बजट-2023 पर गोरखपुरवासी हुए बमबम, बोले-सबका खयाल रखा
अजीत, इंजीनियर
सरकार ने इस बजट में सात लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया है, यह सबसे अच्छी पहल है. इस बजट ने मिडिल क्लास का खयाल रखा है. निश्चित रूप से यह बजट स्वागत योग्य है.
– अजीत, इंजीनियर

बजट-2023 पर गोरखपुरवासी हुए बमबम, बोले-सबका खयाल रखा
विजय कुमार, शिक्षक
यह लोकलुभावना बजट है. अगले साल चुनावों को देखते हुए सरकार ने मिडिल क्लास को टैक्स स्लैब में थोड़ी राहत ज़रूर दी है, लेकिन किसानों, युवाओं, उद्योगों के लिए इस बजट में कुछ खास नहीं है.
– विजय कुमार, शिक्षक

बजट-2023 पर गोरखपुरवासी हुए बमबम, बोले-सबका खयाल रखा
विवेक सिंह, फाइनेंशियल एक्सपर्ट

कृषि-स्टार्टअप के लिए पहली बार कृषि कोष की स्थापना का प्रावधान किया गया है. इस ​बजट का यह सबसे अच्छा पक्ष है. कृषि के क्षेत्र में कुछ करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यह एक तोहफा है.
– विवेक सिंह, फाइनेंशियल एक्सपर्ट
Budget 2023
सौरभ, सामाजिक कार्यकर्ता

यह पूरी तरह से चुनावी बजट है. खेती-किसानी, मनरेगा, रेलवे, महंगाई जैसी चीजों को लेकर यह बजट साइलेंट है. इस बजट में सिर्फ़ और सिर्फ़ मिडिल क्लास को लुभाने की कोशिश की गई है.
– सौरभ, सामाजिक कार्यकर्ता
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

दिल छू लेगा पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर सफ़र