Gorakhpur: अगर आप को फ्लैट की तलाश है तो गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की योजनाओं में पूरी हो सकती है. इस बार जीडीए ने आवेदकों को तीन योजनाओं में आवेदन का मौका दिया है. महानगर के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित इन योजनाओं के लिए फ्लैट बुक किया जा सकता है. ई-लाटरी 28 अक्टूबर को निकाली जाएगी.
खोराबार आवासीय टाउनशिप योजना, राप्तीनगर विस्तार में न्यू रोहिणी अपार्टमेंट में फ्लैट का पंजीकरण 24 अक्टूबर तक चलेगा. अगर आप बजट लग्जरी फ्लैट की तलाश में हैं तो रामगढ़ ताल के पास प्रस्तावित ग्रीनवुड अपार्टमेंट में आवेदन कर सकते हैं. यहां फ्लैट की बुकिंग प्राधिकरण के पोर्टल पर आनलाइन की जा सकती है. 24 अक्टूबर तक आनलाइन पंजीकरण किया जा सकेगा. 28 अक्टूबर को पंजीकृत आवेदकों के बीच ई-लाटरी निकाली जाएगी. इसके साथ ही आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी. शेष बचे फ्लैट के लिए फिर से पंजीकरण खोला जाएगा.
खोराबार आवासीय योजना: खोराबार आवासीय टाउनशिप परियोजना में 01 बीएचके एलआईजी श्रेणी में 135 फ्लैट उपलब्ध हैं. कारपेट एरिया 33.10 वर्ग मीटर और अनुमानित कीमत 16.45 लाख रुपए है. 02 बीएचके मिनी एमआईजी श्रेणी के 035 फ्लैट उपलब्ध हैं, जिनका कारपेट एरिया 43.35 वर्ग मीटर और अनुमानित कीमत 28.58 लाख रुपए है. 03 बीएचके एमआईजी श्रेणी के 170 फ्लैट हैं, जिनका कारपेट एरिया 62.85 वर्ग मीटर और अनुमानित कीमत 41.60 लाख रुपए है. इन सभी फ्लैट के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
न्यू रोहिणी अपार्टमेंट : राप्तीनगर विस्तार आवासीय योजना में न्यू रोहिणी अपार्टमेंट योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. यहां 03 बीएचके एमआईजी श्रेणी के 616 फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. 62.85 वर्ग मीटर कारपेट एरिया के इन फ्लैट की अनुमानित कीमत 40.17 लाख रुपए है.
ग्रीनवुड अपार्टमेंटः रामगढ़ ताल परियोजना क्षेत्र में 03 बीएचके एचआईजी श्रेणी के 267 फ्लैट हैं. इनमें से 33 आवंटित किए जा चुके हैं. शेष बचे 93.86 वर्ग मीटर के इन फ्लैट की अनुमानित कीमत 96.17 लाख रुपए है. इसके अलावा 04 बीएचके के 136 फ्लैट में 43 आवंटित हो चुके हैं. शेष बचे 125.38 वर्ग मीटर के फ्लैट की अनुमानित कीमत 1.14 करोड़ रुपए है. आनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है.