Bus queue shelters in city: नगर निगम क्षेत्र में सिटी बस सेवा के लिए 13 स्थानों पर प्रथम चरण में बस क्यू शेल्टर का निर्माण शुरू हो गया है. इसके बनने से सिटी बस सेवा के यात्रियों को धूप और बारिश दोनों से राहत मिलेगी. यहां बस का इंतजार करने के लिए कुर्सियां होगी तथा डिजिटल इंफार्मेशन बोर्ड पर बस के आगमन एवं प्रस्थान संबंधी जानकारी मिलेगी.
बस क्यू शेल्टर का निर्माण पीपीपी माडल में किया जा रहा है. महुआतर, बरगदवा तिराहा, गोरखनाथ अस्पताल, धर्मशाला चौराहा, छात्रसंघ चौराहा, काली मंदिर चौक, एम्स के पास, एयरपोर्ट, झुंगिया गेट, शास्त्री चौक, एमएमएमयूटी गेट, ट्रांसपोर्टनगर चौराहा और नौसढ़ चौराहे पर बस क्यू शेल्टर बनाए जा रहे है. बता दें कि महानगर की सड़कों पर 8 रुट पर 27 सिटी बसें सेवाएं दे रही है. औसतन 9000 से 10000 यात्री प्रतिदिन इन सिटी बसें में यात्रा करते हैं. बस क्यू शेल्टर से यात्रियों को राहत के साथ ही नगर निगम को अच्छी आय भी होगी. इन बस क्यू शेल्टर के निर्माण से पांच साल तक 6.43 लाख रुपये वार्षिक मिलेंगे. शेल्टर संचालित करने वाली फर्म विज्ञापन से कमाई करेगी.
अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह का कहना है कि बस क्यू शेल्टर का निर्माण शुरू हो गया है. पांच साल के लिए एग्रीमेंट किया गया है. इससे सिटी बस के यात्रियों को सहूलियत मिलेगी. महीने भर के अंदर सभी शेल्टर का निर्माण हो जाएगा.
यहां बनेंगे शेल्टर
■ महुआतर, बरगदवा तिराहा, गोरखनाथ अस्पताल, धर्मशाला चौराहा, छात्रसंघ चौराहा, काली मंदिर चौक, एम्स के पास, एयरपोर्ट, झुंगिया गेट, शास्त्री चौक, एमएमएमयूटी गेट, ट्रांसपोर्टनगर चौराहा और नौसढ़ चौराहे पर बस क्यू शेल्टर बनेगा.
गोरखपुर में बन रहे 13 हाईटेक बस स्टॉप, देखें आपके मुहल्ले के पास कौन सा है
