Gorakhpur News: गोरखपुर कैंट थाना क्षेत्र के गोलघर प्रमुख बाजार के जलकल बिल्डिंग में शनिवार की भोर में शार्ट सर्किट से तीन दुकानों में आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. इनमें कपड़े, ज्वेलर्स व बुटीक की दुकानें शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आग लगने से इनवर्टर की बैटरी भी फट गई थी.
मिली जानकारी के अनुसार कैन्ट थाना क्षेत्र के गोलघर स्थित जलकल बिल्डिंग में दिलीप वालानी की कृपाल वस्त्रालय के नाम से दुकान है. वही गोपाल वर्मा की विष्णु शंकर ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. इस दुकान के ऊपर हिना बुटीक है. सूत्रों की मानें तो शनिवार की भोर में हिना बुटीक में अचानक आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे अगल-बगल की दुकानों को भी चपेट में ले लिया. जिसमें कृपाल वस्त्रालय में आग लग गई.
दुकानदार गोपाल वर्मा ने मीडिया को बताया कि हिना बुटीक में आग लगी जिसके बिजली का तार उनके दुकान के सामने से गया है, जिसकी वजह से उनकी दुकान में भी आग लग गई. उन्होंने बताया कि आज जैसे ही लगी वहां पर मौजूद गार्ड ने उनको सूचना दे दी थी. सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया. कृपाल वस्त्रालय के मालिक दिलीप वालानी ने बताया कि आग लगने से सारा सामान जल कर राख हो गया. उन्हें लगभग 20 लाख की क्षति हुई है. विष्णु ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि आग से उनका लगभग 5 लाख का नुकसान हुआ है.