गोरखपुर: गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के बहुप्रतीक्षित चुनाव की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। चुनाव अधिकारी वागीश चंद्र श्रीवास्तव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चुनाव कार्यक्रम की जानकारी सार्वजनिक की। उन्होंने बताया कि क्लब का एक साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद आम सभा के निर्णय पर यह चुनाव कराए जा रहे हैं। कार्यक्रम के अनुसार, आगामी 14 फरवरी (शनिवार) को नई कार्यकारिणी के लिए मतदान होगा और उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। घोषणा के साथ ही क्लब में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में आलोक दुबे और डीके गुप्ता को मिली कमान
चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए चुनाव अधिकारी ने अपनी टीम की घोषणा भी की है। इसमें ‘राष्ट्रीय सहारा’ के वरिष्ठ उपसंपादक आलोक कुमार दुबे और ‘राप्ती सिमरन’ के संपादक डीके गुप्ता को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, चुनाव संबंधी किसी भी विधिक अड़चन के समाधान के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव को विधिक सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चुनाव से जुड़ी नामांकन और मतदान की सभी प्रक्रियाएं शास्त्री चौक स्थित प्रेस क्लब कार्यालय में ही संपन्न होंगी।
30-31 जनवरी को पर्चा बिक्री, 1 फरवरी को दाखिल होगा नामांकन
चुनाव अधिकारी द्वारा जारी विस्तृत कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन पत्रों की बिक्री 30 और 31 जनवरी (शुक्रवार-शनिवार) को की जाएगी। प्रत्याशी 1 फरवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद 2 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) और प्रकाशन होगा। 3 फरवरी को नाम वापसी का समय रखा गया है और उसी दिन वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। मतदान का समय 14 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है, जिसके बाद मतगणना होगी।
पोस्टर चिपकाने और प्रलोभन देने पर होगी सख्त कार्रवाई
चुनाव अधिकारी वागीश चंद्र श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी अब दीवार पर पोस्टर चस्पा नहीं कर सकेंगे और न ही वोटरों को किसी तरह का प्रलोभन दे सकते हैं। यदि कोई प्रत्याशी पोस्टरबाजी करता है या अनैतिक रूप से वोट मांगता है, तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को ‘सेकंड सैटरडे’ होने के कारण मतदान के लिए यह दिन सबसे उपयुक्त माना गया है।