गोरखपुर: अटल आवासीय विद्यालय में अपने बच्चों को नि:शुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने का सपना देख रहे अभिभावकों के लिए बड़ी खबर है। सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया तेज हो गई है। मंगलवार को अपर आयुक्त (न्यायिक) की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल बैठक में प्रवेश परीक्षा की तारीखों पर मुहर लगा दी गई है। प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी 2026 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। बैठक में गोरखपुर मंडल के चारों जनपदों के शिक्षा और श्रम विभाग के अधिकारी शामिल हुए।
कक्षा 6 और 9 में कुल 225 सीटों पर मिलेगा दाखिला
इस बार अटल आवासीय विद्यालय, सहजनवा में कुल 225 मेधावी बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। इसमें कक्षा 6 के लिए 160 सीटें निर्धारित हैं, जिसमें 80 छात्र और 80 छात्राओं को मौका मिलेगा। वहीं, कक्षा 9 में कुल 65 सीटों पर प्रवेश होगा, जिसके लिए 34 छात्रों और 31 छात्राओं का चयन किया जाएगा। बैठक के दौरान अपर आयुक्त ने निर्देश दिया कि 24 जनवरी 2026 तक चारों जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर सूचना उपलब्ध करा दें, ताकि समय रहते सभी तैयारियां पूरी की जा सकें।
पंजीकृत श्रमिकों और कोविड अनाथ बच्चों के लिए सुनहरा अवसर
प्रवेश के लिए पात्रता के कड़े नियम बनाए गए हैं, जिनका उद्देश्य जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचाना है। (UPBOCW) बोर्ड में पंजीकृत ऐसे निर्माण श्रमिक, जिनकी सदस्यता 30 नवंबर 2025 को कम से कम 3 वर्ष पुरानी हो, उनके परिवार के अधिकतम दो बच्चे आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, कोविड काल में अनाथ हुए बच्चे या जो मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीकृत हैं, वे भी पात्र होंगे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे वंचित बच्चों को खोजकर उनके फॉर्म भरवाएं।
जन्म तिथि 2011 से 2016 के बीच होना अनिवार्य
प्रवेश के लिए आयु सीमा का विशेष ध्यान रखना होगा। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए बच्चे की जन्म तिथि 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होनी चाहिए। वहीं, कक्षा 9 के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के बीच होना अनिवार्य है। वर्तमान में जो बच्चे किसी भी मान्यता प्राप्त या सीबीएसई बोर्ड के स्कूल में कक्षा 5 और 8 में पढ़ रहे हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि कम से कम 2000 आवेदन जमा कराए जाएं ताकि सर्वश्रेष्ठ बच्चों का चयन हो सके।