गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रहे पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। खिताबी मुकाबले से ठीक पहले पिछले साल की क्वालिफाइड और मजबूत मानी जाने वाली टीमें—उत्कल विश्वविद्यालय (ओडिशा) और काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)—टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रायपुर) और संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय (सरगुजा) ने शानदार खेल दिखाते हुए क्वालीफाई कर लिया है। अब रविवार को खेले जाने वाले चार मैचों के बाद चैंपियनशिप का फैसला होगा।
रिकॉर्ड: टूर्नामेंट का सबसे हाई स्कोरिंग मैच, दुर्ग ने कोलकाता को 73-61 से हराया
चौथे दिन का दूसरा लीग मैच अब तक के पूरे टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला साबित हुआ। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग (छत्तीसगढ़) और कोलकाता विश्वविद्यालय के बीच हुई भिड़ंत में 73-61 के स्कोर से दुर्ग ने जीत दर्ज की। यह टूर्नामेंट का अब तक का ‘सर्वाधिक स्कोरिंग मैच’ (Highest Scoring Match) रहा। वहीं, पहले लीग मैच में भी छत्तीसगढ़ का दबदबा रहा, जिसमें संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर को 63-38 के बड़े अंतर से मात दी।
प्रदर्शन: रिमझिम मिश्रा ने 21 अंक दागकर की पिछले रिकॉर्ड की बराबरी
टीमों की हार-जीत के बीच व्यक्तिगत प्रदर्शन ने भी दर्शकों का दिल जीता। चौथे दिन रिमझिम मिश्रा सबसे आक्रामक खिलाड़ी बनकर उभरीं। उन्होंने अकेले 21 अंक अर्जित किए और तीसरे दिन की टॉप स्कोरर प्रतिभा सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। क्वालीफाइंग मैचों की बात करें तो कोलकाता विश्वविद्यालय ने रावेंशा विश्वविद्यालय को एकतरफा मुकाबले में 41-5 से रौंद दिया। वहीं, रायपुर विश्वविद्यालय ने बीएचयू को 36-28 के कड़े मुकाबले में हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।
गवाह: 1974 के कप्तान और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रंजना सिंह ने बढ़ाया हौसला
कोर्ट पर पसीना बहा रही खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए इतिहास के पन्नों से जुड़े दिग्गज भी मौजूद रहे। वर्ष 1974-75 में गोरखपुर विश्वविद्यालय बास्केटबॉल टीम की कमान संभालने वाले कप्तान और वर्तमान सीनियर अकाउंट ऑफिसर (NER) अशोक रत्न बरनवाल ने मैच देखा। उनके साथ अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी और यूपी टीम की पूर्व कप्तान रंजना सिंह, फादर रोजर और फादर जीजो भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कल यानी रविवार को टूर्नामेंट का अंतिम दिन है, जहां निर्णायक भिड़ंत के बाद विजेता को ट्रॉफी सौंपी जाएगी।