खेल समाचार

गोरखपुर न्यूज़: अंतर-विश्वविद्यालय बास्केटबॉल टूर्नामेंट में डीडीयू की धाक, महिला टीम ने दर्ज की लगातार दो जीत

गोरखपुर न्यूज़: अंतर-विश्वविद्यालय बास्केटबॉल टूर्नामेंट में डीडीयू की धाक, महिला टीम ने दर्ज की लगातार दो जीत

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मेजबानी में आयोजित ‘पूर्वी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय बास्केटबॉल (महिला) टूर्नामेंट’ के दूसरे दिन खिलाड़ियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। डीडीयू गोरखपुर की टीम ने अपनी घरेलू सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन करते हुए दो अलग-अलग मुकाबलों में जीत दर्ज की। टूर्नामेंट के इस चरण में कड़े मुकाबले देखने को मिले, जिसमें गोरखपुर ने पहले मैच में शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ को 46-7 के विशाल अंतर से करारी शिकस्त देकर अपनी दावेदारी मजबूत की।

जादवपुर यूनिवर्सिटी की करिश्माई वापसी

टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक और कांटे का मुकाबला जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता और त्रिपुरा यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत से ही त्रिपुरा यूनिवर्सिटी ने बढ़त बनाई हुई थी और जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन खेल के अंतिम क्षणों में जादवपुर की खिलाड़ियों ने पासा पलट दिया। कोलकाता की टीम ने करिश्माई ढंग से वापसी करते हुए मात्र दो अंकों के अंतर (36-34) से त्रिपुरा के हाथ से जीत छीन ली। इस मैच ने दर्शकों को अंत तक रोमांचित किए रखा।

काशी विद्यापीठ और मणिपुर का दबदबा

मैदान पर हुए अन्य मुकाबलों में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी और नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, इंफाल का जलवा रहा। वाराणसी की टीम ने बरहमपुर यूनिवर्सिटी, उड़ीसा के खिलाफ एकतरफा खेल दिखाते हुए 53-19 के भारी अंतर से जीत हासिल की। वहीं, मणिपुर की टीम ने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर को 13-3 से मात दी। इन मैचों में खिलाड़ियों के बीच रक्षात्मक और आक्रामक खेल का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला, जिससे प्रतियोगिता का स्तर काफी ऊंचा नजर आया।

डीडीयू ने नागालैंड को 35-21 से हराया

मेजबान दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने अपने दूसरे मैच में भी जीत का सिलसिला जारी रखा। डीडीयू और नागालैंड यूनिवर्सिटी के बीच हुए छठे मैच में गोरखपुर की टीम शुरू से ही हावी रही और 35-21 के स्कोर के साथ मैच अपने नाम कर लिया। इसके अलावा, रावेंशा यूनिवर्सिटी कटक ने शहीद महेंद्र कर्मा यूनिवर्सिटी बस्तर को 31-15 से पराजित किया। इन परिणामों के साथ ही टूर्नामेंट के अगले दौर के लिए टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा और भी कड़ी हो गई है।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक