सिटी सेंटर

गोरखपुर न्यूज़: मिशन शक्ति में बेहतर काम करने वाले 6 पुलिसकर्मी सम्मानित, डीआईजी ने बढ़ाया हौसला

गोरखपुर न्यूज़: मिशन शक्ति में बेहतर काम करने वाले 6 पुलिसकर्मी सम्मानित, डीआईजी ने बढ़ाया हौसला

गोरखपुर: गोरखपुर रेंज में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को नई दिशा देने वाले खाकी के वीरों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। ‘मिशन शक्ति अभियान’ (फेज-5) के तहत अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 पुलिसकर्मियों को रेंज के डीआईजी एस. चनप्पा ने प्रशस्ति पत्र देकर उनका मान बढ़ाया। डीआईजी ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ आधी आबादी के भीतर सुरक्षा का भाव पैदा करना ही पुलिस का असली मकसद है और इन जवानों ने इसे बखूबी साबित किया है।

संवेदनशीलता और तत्परता ने बनाया रोल मॉडल

सम्मान समारोह के दौरान डीआईजी ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों का चयन उनकी विशेष कार्यशैली, संवेदनशीलता और कार्य के प्रति समर्पण के आधार पर हुआ है। महिलाओं से जुड़े अपराधों में सिर्फ कानूनी कार्रवाई काफी नहीं है, बल्कि पीड़िता के साथ मानवीय व्यवहार करना सबसे अहम कड़ी है। डीआईजी ने स्वीकार किया कि इन 6 पुलिसकर्मियों ने जिस तत्परता से अपनी ड्यूटी निभाई है, वह पूरे विभाग के लिए एक नजीर है। ऐसे प्रयासों से ही आम जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास की नींव और मजबूत होती है।

स्कूल-कॉलेजों तक पहुंची जागरूकता की मुहिम

समारोह में इस बात को रेखांकित किया गया कि मिशन शक्ति का दायरा अब केवल थानों की चारदीवारी तक सीमित नहीं है। पुलिस टीम अब सक्रिय रूप से स्कूल, कॉलेज, गांवों और शहरी बस्तियों में जाकर महिलाओं और बेटियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है। सरकारी हेल्पलाइन नंबरों (जैसे 1090, 112) और सुरक्षा उपायों की जानकारी ग्राउंड लेवल पर पहुंचाने में इन पुलिसकर्मियों की भूमिका शानदार रही है। इसी सक्रियता के चलते युवतियों और महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है और वे निडर होकर अपनी समस्याएं साझा कर रही हैं।

जन-आंदोलन बनेगा महिला सुरक्षा का अभियान

डीआईजी एस. चनप्पा ने कार्यक्रम के समापन पर सभी सम्मानित जवानों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए एक बड़ी अपील की। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के इस अभियान को महज एक सरकारी ड्यूटी नहीं, बल्कि एक ‘जन-आंदोलन’ का रूप देना होगा। जब तक हर महिला खुद को सुरक्षित, सशक्त और सम्मानित महसूस नहीं करती, पुलिस का यह मिशन अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने विभाग के अन्य पुलिसकर्मियों से भी अपेक्षा जताई कि वे इसी निष्ठा के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करें, ताकि समाज में एक सकारात्मक और सुरक्षित माहौल तैयार हो सके।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक