सिटी सेंटर

ललित कला महोत्सव: 3 दिन तक चलेगा उत्सव, निबंध से लेकर ‘पाक कला’ तक में होगी जंग

महात्मा गांधी इंटर कॉलेज

गोरखपुर: प्रतिभाओं को निखारने के लिए नेशनल एजुकेशनल सोसाइटी एक बार फिर तैयार है। संस्था अपने पूर्व पदाधिकारियों की स्मृति में 9 से 11 जनवरी तक भव्य ‘ललित कला महोत्सव’ का आयोजन करने जा रही है। महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रांगण में होने वाले इस तीन दिवसीय महोत्सव में सोसाइटी द्वारा संचालित संस्थानों के साथ-साथ शहर के अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

महायोगी विवि के कुलसचिव करेंगे महोत्सव का शुभारंभ

सोसाइटी के सचिव मंकेश्वर नाथ पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता का भव्य आगाज 9 जनवरी को सुबह 10 बजे होगा। उद्घाटन समारोह में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। समापन समारोह 11 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

पूर्व पदाधिकारियों की याद में होंगी 12 अलग-अलग स्पर्धाएं

महोत्सव में कुल बारह प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जो अलग-अलग पूर्व पदाधिकारियों को समर्पित हैं। इसमें प्रकाश नरायन श्रीवास्तव की स्मृति में विज्ञान-प्रदर्शनी, सरोज श्रीवास्तवा की याद में एकल नृत्य, प्रेम नरायन श्रीवास्तव की स्मृति में गायन, पाक कला (कुकिंग) व योग और राय बहादुर राम गरीब लाल की स्मृति में क्विज़ जैसी रोचक प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

आगंतुकों के लिए परिसर में सजेगा विशेष फूड कोर्ट

आयोजन को और भी खास बनाने के लिए तीनों दिन परिसर में फूड कोर्ट की व्यवस्था रहेगी। यहाँ विद्यार्थी और बाहर से आने वाले आगंतुक उचित दर पर जलपान और विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। यह महोत्सव न केवल विद्यार्थियों की शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रतिभा को मंच देगा, बल्कि शहरवासियों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र होगा।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक