लोकल न्यूज

गोरखपुर: तालनदोर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का काम तेज, DM दीपक मीणा ने जांची प्रगति

गोरखपुर: तालनदोर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का काम तेज, DM दीपक मीणा ने जांची प्रगति

गोरखपुर: गोरखपुर के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने रविवार को शहर के विकास को नई दिशा दे रहे तालनदोर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और वेटरनरी कॉलेज जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का स्थलीय जायजा लिया। डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण की गुणवत्ता और समयसीमा के साथ कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वेटरनरी कॉलेज के निर्माण में मानकों का पालन सख्ती से हो

डीएम ने अपने दौरे की शुरुआत निर्माणाधीन वेटरनरी कॉलेज की प्रगति रिपोर्ट देखने से की। उन्होंने कार्यदायी संस्था को स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा तय मानकों (Standards) के अनुरूप ही कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि इस प्रोजेक्ट का समय से पूरा होना बेहद आवश्यक है ताकि इसका लाभ जल्द से जल्द आम जनता और पशुपालकों को मिल सके।

स्टेडियम की जमीन पर मिट्टी भराई का काम जोरों पर

गोरखपुर को खेल जगत में नई पहचान देने वाले अत्याधुनिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए डीएम ने वहां चल रहे ‘मिट्टी भराई’ (Soil Filling) के काम को देखा। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की तकनीकी या विभागीय समस्या आती है, तो उसे संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर तुरंत निस्तारित करें, ताकि प्रोजेक्ट लेट न हो।

कान्हा गौशाला को जल्द संचालित करने का मिला अल्टीमेटम

निरीक्षण के अंतिम चरण में जिलाधिकारी ने तालनदोर स्थित कान्हा गौशाला और बृहद गौ संरक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं को परखा। वहां की तैयारियों और प्रगति को जानने के बाद, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय बनाकर इस गौशाला को यथाशीघ्र संचालित करें। इसका उद्देश्य बेसहारा पशुओं को समय रहते सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराना है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक