गोरखपुर: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शहर के रियल एस्टेट सेक्टर को नई ऊंचाइयां देते हुए लच्छीपुर क्षेत्र में अपनी महत्वाकांक्षी बहुमंजिली आवासीय परियोजना ‘कुश्मी एन्क्लेव‘ (Kushmi Enclave) का निर्माण कार्य आधिकारिक तौर पर शुरू कर दिया है। प्राधिकरण ने घर खरीदारों के लिए इन फ्लैट्स की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी खोल दी है, जिससे लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
57 लाख से 1.06 करोड़ रुपये के बीच होगी कीमत
जीडीए की इस योजना का उद्देश्य मध्यम और उच्च आय वर्ग के लोगों को प्रीमियम आवास उपलब्ध कराना है। इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 286 फ्लैट्स तैयार किए जाएंगे। इनकी कीमतों का निर्धारण आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया है, जो 57 लाख रुपये से शुरू होकर 1.06 करोड़ रुपये तक जाती हैं। यह परियोजना शहर के पॉश इलाकों में शुमार होने के लिए तैयार है, जहां निवेश करना भविष्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
Read…गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे अब कुशीनगर तक, सिलीगुड़ी से सीधे जुड़ेगा हरियाणा
इमारत को मजबूती देगी आधुनिक ‘मिवान तकनीक’
कुश्मी एन्क्लेव को तकनीकी रूप से बेहद उन्नत बनाया जा रहा है। 5 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैले इस प्रोजेक्ट में इमारत के ढांचे को मजबूती देने के लिए ‘मिवान तकनीक’ (Mivan Technology) का इस्तेमाल किया जाएगा। फिलहाल निर्माण स्थल पर ‘मैट फाउंडेशन’ (Mat Foundation) का काम जोरों पर है। यह तकनीक पूरी इमारत का भार एक बड़े कंक्रीट स्लैब पर फैला देती है, जिससे मिट्टी पर दबाव कम पड़ता है और इमारत की उम्र बढ़ती है।
397 कारों के लिए होगी विशाल पार्किंग व्यवस्था
शहरी जीवन में पार्किंग की समस्या को देखते हुए यहाँ विशेष इंतजाम किए गए हैं। मुख्य अभियंता किशन सिंह के नेतृत्व में निर्माण एजेंसी ‘मेसर्स जीत एसोसिएट्स’ को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि गुणवत्ता से समझौता न हो। परिसर में हरियाली (Green Space) के साथ-साथ एक बड़ी पार्किंग सुविधा विकसित की जा रही है, जिसमें एक साथ 397 कारों को खड़ा करने की क्षमता होगी, जो फ्लैट्स की संख्या से भी अधिक है।