सिटी सेंटर

मोहद्दीपुर में पकड़ी गई प्लास्टिक की बड़ी खेप, प्रशासन ने तस्करों को दी कड़ी चेतावनी

गोरखपुर समाचार | गोरखपुर सिटी न्यूज़

गोरखपुर: गोरखपुर नगर निगम के प्रवर्तन दल ने प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने रविवार को शहर के मोहद्दीपुर इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध प्लास्टिक बरामद किया। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई ने प्रतिबंधित प्लास्टिक की चोरी-छिपे सप्लाई करने वालों में हड़कंप मचा दिया है।

ऑटो में छिपाकर ले जाई जा रही थीं तीन बोरियां

निगम की टीम ने एक संदिग्ध ऑटो को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर प्रतिबंधित पॉलिथीन का जखीरा मिला। ऑटो के भीतर तीन बड़ी बोरियां छिपाकर रखी गई थीं, जिनमें कुल 75 किलो प्लास्टिक भरा हुआ था। प्रवर्तन दल ने मौके पर ही सारी सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया। यह कार्रवाई शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने और सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह से रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार ने दी सख्त चेतावनी

इस जब्ती के बाद प्रशासन का रुख और भी कड़ा हो गया है। अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शहर की सीमा के भीतर प्रतिबंधित पॉलिथीन का परिवहन और बिक्री किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों को आगाह किया है कि यदि वे नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, तो उन पर भारी जुर्माना लगाने के साथ-साथ कठोर कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

रविवार को प्रवर्तन दल की विशेष निगरानी

आमतौर पर तस्कर छुट्टी के दिनों का फायदा उठाकर अवैध गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार नगर निगम की टीम रविवार को भी पूरी तरह मुस्तैद रही। मोहद्दीपुर जैसे व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े की गई इस कार्रवाई ने साबित कर दिया है कि निगरानी तंत्र चौबीसों घंटे सक्रिय है। जब्त की गई सामग्री को नष्ट करने के लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि यह दोबारा बाजार में न पहुंच सके।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक