गोरखपुर: आगामी ‘गोरखपुर महोत्सव‘ को भव्य, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी राज करन नय्यर ने मुख्य आयोजन स्थल चंपा देवी पार्क का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था और दर्शक सुविधाओं का खाका तैयार किया। हजारों दर्शकों की संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा मानकों और जनसुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चंपा देवी पार्क में बनेगा कंट्रोल रूम, सीसीटीवी से रहेगी पैनी नजर
एसएसपी ने सुरक्षा को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई है। निरीक्षण के दौरान तय किया गया कि पूरे मेला परिसर की निगरानी के लिए एक अस्थाई लेकिन हाई-टेक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। प्रवेश द्वारों पर सघन चेकिंग के साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर सेफ्टी और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ‘त्वरित रिस्पांस टीम’ को भी मौके पर तैनात करने की योजना बनाई गई है।
Read…गोरखपुर महोत्सव 2026: 11 से 17 जनवरी तक चलेगा भव्य आयोजन, कला-संस्कृति को मिलेगा बड़ा मंच
जाम से मुक्ति के लिए तीन दिवसीय विशेष रूट डायवर्जन प्लान तैयार
महोत्सव के दौरान शहर की रफ्तार न थमे, इसके लिए एक विशेष रणनीति बनाई गई है। प्रशासन ने महोत्सव के तीनों दिनों के लिए एक ‘मेगा ट्रैफिक प्लान’ तैयार किया है। कार्यक्रम स्थल और कनेक्टिंग रोड्स के लिए अलग से यातायात व्यवस्था निर्धारित की जा रही है ताकि वीआईपी मूवमेंट और आम दर्शकों के आवागमन के बीच संतुलन बना रहे और शहरवासियों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े।
बिजली, पानी और पार्किंग पर सभी विभागों में बना समन्वय
डीएम ने निरीक्षण के दौरान मंच, दर्शक दीर्घा, पार्किंग और प्रकाश व्यवस्था की बारीकी से जांच की। उन्होंने जीडीए, नगर निगम, विद्युत और अग्निशमन विभाग को आपसी समन्वय से काम करने का निर्देश दिया। विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए शौचालय और शुद्ध पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की गुणवत्ता परखने पर जोर दिया गया, ताकि उत्सव का माहौल आरामदायक बना रहे।