गोरखपुर: शहर में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता और रफ्तार परखने के लिए आज महापौर और नगर आयुक्त ने मैराथन निरीक्षण किया। इस दौरे में एचएन सिंह चौराहे से लेकर ग्रीन सिटी तक सड़क चौड़ीकरण और पाइपलाइन शिफ्टिंग के कार्यों का जायजा लिया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों की शिकायत पर महापौर ने तकनीकी खामियों को तत्काल दूर करने के लिए पीडब्ल्यूडी (PWD) से समन्वय बनाने का कड़ा आदेश दिया।
350 घरों के पेयजल कनेक्शन का काम पूरा
निरीक्षण के पहले चरण में अधिकारियों ने बताया कि एचएन सिंह चौराहे से गोरखनाथ थाने तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। इस मार्ग पर बाधा बन रही पुरानी पेयजल लाइन को शिफ्ट करने में जलकल विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। अब तक 1475 मीटर लंबी पाइपलाइन को सफलतापूर्वक शिफ्ट किया जा चुका है और इसके सापेक्ष लगभग 350 पेयजल हाउस कनेक्शन का काम भी पूरा कर लिया गया है।
नाले का बेड ऊँचा होने की शिकायत, तकनीकी सुधार के आदेश
दौरे के दौरान हड़हवा फाटक एल्युमिनियम फैक्ट्री रोड पर स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण दिखी। यहाँ स्थानीय नागरिकों ने महापौर को रोककर शिकायत दर्ज कराई कि पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे नाले का बेड (तल) काफी ऊँचा है, जिससे भविष्य में जलभराव की समस्या होगी। महापौर और नगर आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए मौके पर मौजूद इंजीनियरों को पीडब्ल्यूडी से बात करके इस डिजाइन त्रुटि को तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया।
ग्रीन सिटी में 1700 मीटर पाइपलाइन विस्तार संपन्न
अंत में टीम ग्रीन सिटी पहुँची, जहाँ लोक निर्माण विभाग द्वारा 1800 मीटर सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण प्रस्तावित है। यहाँ अधिकारियों ने रिपोर्ट दी कि 1800 मीटर के लक्ष्य के सापेक्ष दोनों पटरियों पर 1700 मीटर तक पाइपलाइन विस्तार का काम पूरा हो चुका है। महापौर ने निर्देश दिया कि शेष बचे कार्य के लिए अब और इंतजार न किया जाए और संबंधित विभाग से तालमेल बनाकर इसे यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए।