क्राइम

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बहू का शव छोड़कर फरार हुए ससुराली

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बहू का शव छोड़कर फरार हुए ससुराली

गोरखपुर: शहर के जेल बाईपास स्थित सरस्वतीपुरम कॉलोनी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की छोटी बहन मुस्कान सिंह ने ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि हत्या के बाद सुसराल वाले शव को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए।

लखनऊ जाने के लिए रात 9 बजे की ट्रेन का टिकट बुक था

घटना वाले दिन दोपहर 1:30 बजे मृतका ने अपनी बहन को फोन कर पति द्वारा शराब पीकर मारपीट करने की जानकारी दी थी। जान बचाने के लिए उसने लखनऊ बुलाने की गुहार लगाई। बहन ने तत्काल रात 9 बजे की मैलानी ट्रेन का टिकट भी भेज दिया था, जिससे वह मायके आ सके। लेकिन सफर शुरू होने से पहले ही शाम को उसके ससुर ने फोन कर मौत की सूचना दी, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

शव के पास मौजूद थी दाई, पति अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर

मृतका के घर में चार दिन पहले बुलाई गई ‘बर्फी’ नाम की दाई की भूमिका बेहद संदिग्ध बताई जा रही है। बहन का दावा है कि मौत के वक्त दाई कमरे में ही सो रही थी और उसी ने सबसे पहले शव देखा। हैरत की बात यह है कि घटना के बाद से मुख्य आरोपी पति खुलेआम घूम रहा है। पुलिस ने अभी तक नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं की है, जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है।

2021 में हुई थी शादी, बहन से कई राज खोले

मूल रूप से कुशीनगर के तुर्कपटी की रहने वाली सुष्मिता सिंह की शादी 2021 में गोरखपुर के जेल बाई पास सरस्वतीपुरम कॉलोनी के रहने वाले इंद्र मोहन के बेटे शनि राव से हुई थी। गुरुवार को सुष्मिता की रहस्यमयी मौत से उसके परिजन हैरान हैं। बहन से कई राज खोले हैं। उसने पति, ससुर ननद और अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। शाहपुर पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

दो साल के मासूम के सिर से उठा मां का साया

इस दुखद घटना ने मृतका के दो साल के बेटे को अनाथ कर दिया है। पीड़ित परिवार की स्थिति दयनीय है क्योंकि घर में कोई पुरुष सदस्य (पिता या भाई) नहीं है, सिर्फ विधवा मां और तीन बहनें हैं। इसी लाचारी का फायदा उठाकर ससुराल वाले प्रॉपर्टी बेचकर पैसे मांग रहे थे। परिजनों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की गुहार लगाई है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक