गोरखपुर: सहजनवां थाना क्षेत्र के बेलौरा चौराहे पर गुरुवार को एक मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। मछली खरीदने गए एक युवक पर दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई मां को भी हमलावरों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद
बरईपार बाजार निवासी राधिका के अनुसार, उनका बेटा रवि बेलौरा चौराहे पर मीट लेने गया था। वहां मछली बेचने वाले एक दुकानदार से उसकी किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर उस समय तो मामला शांत करा दिया और रवि वापस अपने घर लौट आया, लेकिन विवाद की चिंगारी बुझी नहीं थी।
घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला
विवाद के कुछ ही देर बाद दुकानदार अपने 6 अज्ञात सहयोगियों के साथ रवि के घर आ धमका। हमलावरों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से रवि पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया। बेटे को बचाने के लिए जब मां राधिका सामने आईं, तो हमलावरों ने उन पर भी प्रहार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।
पुलिस ने दर्ज की जानलेवा हमले की FIR
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी महेश चौबे ने बताया कि पीड़िता राधिका की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीमें फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।